चेन्नई: अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के शीर्ष नेता और तमिलनाडु के निवर्तमान मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने वाले द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन को सोमवार को शुभकामनाएं दीं.
पलानीस्वामी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं एम के स्टालिन को शुभकामनाएं देता हूं, जो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने वाले हैं.’’ तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में द्रमुक ने 124 सीट जीत ली हैं और वह नौ सीटों पर आगे है और उसकी सहयोगी कांग्रेस ने 17 सीटों पर जीत हासिल की है और वह एक सीट पर आगे है.
अन्नाद्रमुक ने 64 सीट जीती हैं
इसके अलावा उसके अन्य सहयोगियों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने दो-दो और विदुथलाई चिरुथिगल काची ने चार सीटें जीती हैं. अन्नाद्रमुक ने 64 सीट जीती हैं और वह दो सीटों पर आगे है, जबकि उसकी सहयोगी पट्टाली मक्कल काची ने पांच सीट जीती हैं. एक अन्य सहयोगी भाजपा तीन सीट जीत चुकी है और एक सीट पर आगे चल रही है.
पिनराई विजयन को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं- पलानीस्वामी
तमिलनाडु विधानसभा में 234 सीट हैं और बहुमत के लिए 118 सीटों की जरूरत होती है. उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी जीत की बधाई दी. पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘मैं राज्य विधानसभा चुनाव में जीत और केरल के मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने के लिए पिनराई विजयन को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं ममता बनर्जी को बड़ी जीत हासिल करने पर बधाई और अगले कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’’
यह भी पढ़ें.
नंदीग्राम में दोबारा मतगणना को लेकर TMC ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, ममता बोलीं- कोर्ट जाएंगे