Karnataka CM Swearing In Ceremony: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) शनिवार (20 मई) को बेंगलुरु में कर्नाटक की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि दक्षिण (भारत) में जो सुबह हुई है, वह देश के बाकी हिस्सों में भी होनी चाहिए. स्टालिन ने सिद्धारमैया (Siddaramaiah) को सीएम पद की और डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने पर बधाई दी.


उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि ये 'धर्मनिरपेक्ष जोड़ी' अपने सक्षम प्रशासन के माध्यम से कर्नाटक को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. एमके स्टालिन ने कहा कि दक्षिण में जो ये सुबह हुई है, वह बाकी देश में भी होनी चाहिए और बेंगलुरु में आज का शपथ ग्रहण समारोह इस तरह के बदलाव की मिसाल है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के एक हप्ते बाद शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वह दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं. 


कर्नाटक सरकार का शपथ ग्रहण समारोह


सिद्धारमैया के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने भी शपथ ग्रहण की, जो उपमुख्यमंत्री बने हैं. कर्नाटक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जी परमेश्वर, एमबी पाटिल, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पुत्र प्रियंक खरगे, केजे जॉर्ज, सतीश जार्कीहोली, रामालिंगा रेड्डी और बी जेड जमीर अहमद खान ने भी मंत्री पद की शपथ ली. कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सिद्धारमैया, शिवकुमार और अन्य नेताओं को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. 


बीजेपी पर साधा निशाना


तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 2000 रुपये के नोटों वापस लेने के फैसले पर भी बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक की ओर से 2,000 रुपये के नोटों को वापस लेने का कदम बीजेपी की चुनावी हार को छिपाने की चाल है. 500 (का नोट) संदेह, 1000 (का नोट) रहस्य, 2,000 (का नोट) गलतियां, 2000 का नोट वापस लेना कर्नाटक में चुनावी पराजय को छिपाने की एक चाल है. स्टालिन का इशारा 2016 की नोटबंदी की तरफ था, जब 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट चलन से बाहर कर दिए गए थे. 


ये भी पढे़ं- 


Sikh Riots: सिख दंगों से जुड़े मामले में जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दायर, 3 सिखों की हुई थी हत्या