DD News Logo: डीडी न्यूज ने बदला लोगो का रंग तो एमके स्टालिन ने साधा बीजेपी पर निशाना, जानें क्या कहा
Doordarshan Logo Colour Change: दूरदर्शन के लोगो को लाल से नारंगी करने पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि यह बीजेपी द्वारा हर चीज को 'भगवाकरण' करने की साजिश है.
MK Stalin Questions Doordarshan Logo Colour: पब्लिक ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन के लोगो का रंग बदले जाने को लेकर सियासी तूफान खड़ा हो गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने दूरदर्शन के ‘लोगो’ को लाल से नारंगी किए जाने की आलोचना की है. उन्होंने रविवार (22 अप्रैल) को कहा कि यह हर चीज का भगवाकरण करने की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ‘साजिश’ की शुरुआत है.
स्टालिन ने ‘लोगो’ में बदलाव को लेकर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि दूरदर्शन पर ‘‘भगवा दाग’’ लग गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि ‘‘बीजेपी हर चीज का भगवाकरण करने की साजिश रच रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये (‘लोगो’ में बदलाव जैसे कदम) उसी की शुरुआत हैं। जनता 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों में ऐसे फासीवाद के खिलाफ खड़ी नजर आएगी।’’
உலகப் பொதுமறை தந்த வள்ளுவருக்குக் காவிச்சாயம் பூசினார்கள்;
— M.K.Stalin (@mkstalin) April 21, 2024
தமிழ்நாட்டின் ஆளுமைகளின் சிலைகள் மீது காவி பெயிண்ட் ஊற்றி அவமானப்படுத்தினார்கள்;
வானொலி என்ற தூய தமிழ்ப் பெயரை ஆகாஷவாணி என சமஸ்கிருதமயமாக்கினார்கள்;
பொதிகை என்ற அழகிய தமிழ்ச் சொல்லையும் நீக்கினார்கள்;
தற்போது… pic.twitter.com/o0JU8oEaYE
संत कवि तिरुवल्लुवर का भी किया जिक्र
स्टालिन ने कहा कि पहले तमिल संत कवि तिरुवल्लुवर का ‘‘भगवाकरण’’ किया गया था और ‘‘तमिलनाडु के महान नेताओं की प्रतिमाओं पर भगवा रंग डाला गया था.’’ दरअसल विपक्ष ने ‘लोगो’ के रंग में बदलाव को ‘‘पूरी तरह से अवैध’’ और ‘‘बीजेपी समर्थक पक्षपात’’ को प्रतिबिंबित करने वाला करार दिया है.
ममता बनर्जी की खड़े कर चुकी हैं सवाल
बता दें कि इसे लेकर शनिवार 21 अप्रैल को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दूरदर्शन के लोगो के रंग में बदलाव पर सवाल खड़ा किया था. उन्होंने आरोप लगाया है कि देश में भगवाकारण की कोशिश हो रही है. शनिवार शाम दूरदर्शन का लोगो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ममता बनर्जी ने लिखा, "जब पूरे देश में राष्ट्रीय चुनाव हो रहे हैं, तो अचानक भगवाकरण और हमारे दूरदर्शन के लोगो का रंग बदलने से मैं स्तब्ध हूं! यह बिल्कुल अनैतिक, पूरी तरह से अवैध है, और नेशनल पब्लिक ब्रॉडकास्टर के बीजेपी-समर्थक पूर्वाग्रह को जोर-शोर से बयां करता है. ममता बनर्जी ने लिखा था , "जब लोग चुनावी मोड में हैं तो भारत का चुनाव आयोग आदर्श आचार संहिता के इस भद्दे, भगवा समर्थक उल्लंघन की अनुमति कैसे दे सकता है? ईसीआई को इसे तुरंत रोकना चाहिए और दूरदर्शन के लोगो के मूल नीले रंग पर वापस लाने के लिए कहना चाहिए.
I am shocked at the sudden saffronisation and change of colour of our Doordarshan logo when the national elections are taking place across the country! It is absolutely unethical, grossly illegal, and speaks loudly of the pro-BJP bias of the national public broadcaster!
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) April 20, 2024
How… pic.twitter.com/3JnfDhR3Ca
ये भी पढ़ें:Rahul Gandhi: बीमार पड़े राहुल गांधी, रांची में 'INDIA' गठबंधन की रैली में नहीं होंगे शामिल, MP दौरा भी रद्द