MK Stalin Questions Doordarshan Logo Colour: पब्लिक ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन के लोगो का रंग बदले जाने को लेकर सियासी तूफान खड़ा हो गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने दूरदर्शन के ‘लोगो’ को लाल से नारंगी किए जाने की आलोचना की है. उन्होंने रविवार (22 अप्रैल) को कहा कि यह हर चीज का भगवाकरण करने की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ‘साजिश’ की शुरुआत है.


स्टालिन ने ‘लोगो’ में बदलाव को लेकर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि दूरदर्शन पर ‘‘भगवा दाग’’ लग गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि ‘‘बीजेपी हर चीज का भगवाकरण करने की साजिश रच रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये (‘लोगो’ में बदलाव जैसे कदम) उसी की शुरुआत हैं। जनता 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों में ऐसे फासीवाद के खिलाफ खड़ी नजर आएगी।’’





संत कवि तिरुवल्लुवर का भी किया जिक्र


स्टालिन ने कहा कि पहले तमिल संत कवि तिरुवल्लुवर का ‘‘भगवाकरण’’ किया गया था और ‘‘तमिलनाडु के महान नेताओं की प्रतिमाओं पर भगवा रंग डाला गया था.’’ दरअसल विपक्ष ने ‘लोगो’ के रंग में बदलाव को ‘‘पूरी तरह से अवैध’’ और ‘‘बीजेपी समर्थक पक्षपात’’ को प्रतिबिंबित करने वाला करार दिया है.


ममता बनर्जी की खड़े कर चुकी हैं सवाल


बता दें कि इसे लेकर शनिवार 21 अप्रैल को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दूरदर्शन के लोगो के रंग में बदलाव पर सवाल खड़ा किया था. उन्होंने आरोप लगाया है कि देश में भगवाकारण की कोशिश हो रही है. शनिवार शाम दूरदर्शन का लोगो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ममता बनर्जी ने लिखा, "जब पूरे देश में राष्ट्रीय चुनाव हो रहे हैं, तो अचानक भगवाकरण और हमारे दूरदर्शन के लोगो का रंग बदलने से मैं स्तब्ध हूं! यह बिल्कुल अनैतिक, पूरी तरह से अवैध है, और नेशनल पब्लिक ब्रॉडकास्टर के बीजेपी-समर्थक पूर्वाग्रह को जोर-शोर से बयां करता है. ममता बनर्जी ने लिखा था , "जब लोग चुनावी मोड में हैं तो भारत का चुनाव आयोग आदर्श आचार संहिता के इस भद्दे, भगवा समर्थक उल्लंघन की अनुमति कैसे दे सकता है? ईसीआई को इसे तुरंत रोकना चाहिए और दूरदर्शन के लोगो के मूल नीले रंग पर वापस लाने के लिए कहना चाहिए.





ये भी पढ़ें:Rahul Gandhi: बीमार पड़े राहुल गांधी, रांची में 'INDIA' गठबंधन की रैली में नहीं होंगे शामिल, MP दौरा भी रद्द