MK Stalin on BJP Leader Threat: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने राहुल गांधी को मिल रही धमकियों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने केंद्र सरकार से इन मामलों में कार्रवाई करने की मांग भी की है. स्टालिन ने कहा कि लोकतंत्र में धमकी और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एमके स्टालिन ने लिखा, “मीडिया में आई खबरों से गहरा सदमा लगा है कि भाजपा नेता ने धमकी दी है कि राहुल गांधी का भी उसकी दादी जैसा ही हश्र होगा, जबकि शिंदे सेना के एक विधायक ने राहुल गांधी की जीभ काटने पर इनाम घोषित किया है, उन्हें अन्य धमकियां भी मिल रहीं हैं... मेरे भाई राहुल गांधी के करिश्मे और बढ़ते जन समर्थन ने स्पष्ट रूप से कई लोगों को बेचैन कर दिया है, जिसके कारण इस तरह की घिनौनी धमकी दी जा रही है.”






'केंद्र सरकार धमकी के सभी मामलों में तेजी से करे कार्रवाई'


स्टालिन ने आगे लिखा, “केंद्र सरकार को विपक्ष के नेता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन सभी मामलों में तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे लोकतंत्र में धमकी और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.”


शिवसेना (शिंदे गुट) MLA ने जीभ काटने पर रखा इनाम


दरअसल, शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ ने सोमवार (16 सितंबर 2024) को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की हाल ही में अमेरिका यात्रा के दौरान आरक्षण पर दिए गए बयानों को लेकर उनकी जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. इस बयान के बाद काफी हंगामा हुआ. महाराष्ट्र कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने थाने में संजय गायकवाड़ के खिलाफ केस दर्ज कराया है.


बीजेपी नेता ने दी थी दादी इंदिरा जैसा हाल करने की धमकी


वहीं अमेरिकी दौरे पर सिखों की सुरक्षा का मुद्दा उठाने पर दिल्ली बीजेपी के नेता और पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा था कि राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ.


ये भी पढ़ें


सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद क्या करेंगे अरविंद केजरीवाल, क्या छोड़ देंगे सरकारी आवास जैसी सरकारी सुख सुविधाएं?