Tamil Nadu CM MK Stalin On Delhi Tour: तमिलमाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu CM MK Stalin) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर तगड़ा हमला बोला है. सीएम एमके स्टालिन (MK Stalin) ने कहा, "राज्य और केंद्र सरकार के बीच एक रिश्ता है न कि डीएमके (DMK) और बीजेपी के बीच. पार्टी की विचारधाराओं के बीच कोई संबंध नहीं है. मैं किसी भी हालत में डीएमके की विचारधारा से कभी समझौता नहीं करूंगा." 


"पेरियार की इच्छाओं को पूरा करने वाली सरकार है"
तमिलनाडु के सीएम ने आगे कहा, "चुनाव जीतने के बाद भी हम (VCK और DMK) साथ हैं. यह चुनावी दोस्ती नहीं है. चुनाव आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन विचारधारा बनी रहती है. हमें कोई अलग नहीं कर सकता." उन्होंने कहा, "यह पेरियार की इच्छाओं को पूरा करने वाली सरकार है. द्रमुक अपनी विचारधारा में मजबूत है. हम बीजेपी और आरएसएस के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे."


"केंद्र सरकार से योजनाएं लाना मेरी जिम्मेदारी"
दरअसल, स्टालिन दिल्ली दौरे पर आ रहे है. उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के दौरे पर आने से पहले कहा, "क्या मैं हाथ जोड़कर दिल्ली जा रहा हूं और उनके (सरकारी) आदेश सुनने के लिए बैठ रहा हूं? मैं कलैगनार का बेटा हूं. तमिलनाडु के सीएम के रूप में केंद्र सरकार से बात करके राज्य के लोगों के लिए योजनाएं लाने की मेरी जिम्मेदारी है."


दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर स्टालिन
बता दें कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu CM MK Stalin) दो दिवसीय दौरे पर आज (16 अगस्त) दिल्ली (Delhi) पहुंचेंगे. अपनी यात्रा के दौरान वह 17 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu), उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात करेंगे.


यह भी पढ़ेंः  


Bihar Politics: NDA में रार! JDU के वार पर BJP का पलटवार- ललन सिंह किस पर आरोप लगा रहे हैं, वही बता सकते हैं


Bihar NDA में रार, RCP Singh ने मचाया सियासी संग्राम! ललन बोले- JDU का एक ही मालिक, जिसका नाम नीतीश कुमार