Opposition Meeting: 'पीएम चेहरे पर नहीं हुई बात, लेकिन...', विपक्ष की बैठक के बाद बोले तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन
Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता पर खुशी व्यक्त करते हुए स्टालिन ने कहा कि इस बैठक से उम्मीद जगी है कि बीजेपी को लोकसभा चुनाव में हराया जा सकता है.
MK Stalin On Opposition Parties Meeting: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार (23 जून) को विपक्षी दलों का जमावड़ा लगा. ये पार्टियां लोकसभा चुनाव से पहले साझा रणनीति पर चर्चा करने के लिए साथ आईं. इस बैठक के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने कहा कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक में प्रधानमंत्री पद के साझा उम्मीदवार को लेकर फैसला नहीं हुआ, लेकिन बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) को हराने के लिए सभी लोकतांत्रिक ताकतों को एकजुट करने का संकल्प लिया गया.
उन्होंने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले सभी दलों का स्पष्ट मत था कि बीजेपी को दोबारा जीतने का मौका नहीं देना चाहिए. स्टालिन ने पटना से लौटने के बाद कहा कि मैंने इस बात पर जोर दिया था कि सभी पार्टियों को बीजेपी को हराने के अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पटना में विपक्षी दलों की एकता दिखाई दी है और शिमला की बैठक से रणनीति बनाने में मदद मिलेगी.
एमके स्टालिन ने विपक्षी दलों की बैठक के बाद क्या कहा?
एमके स्टालिन ने कहा कि उन्होंने बैठक में राज्य में प्रभाव रखने वाली पार्टी के नेतृत्व में गठबंधन बनाने का सुझाव दिया और अगर ऐसा संभव नहीं होता है, तो सीट बंटवारे पर विचार किया जा सकता है. उन्होंने ये भी सुझाव दिया कि चुनाव के बाद कोई गठबंधन नहीं होना चाहिए, बल्कि एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर सहमति बननी चाहिए और जहां जरूरी हो, साझा उम्मीदवार उतारे जाने चाहिए.
"विपक्षी दल 2024 का चुनाव जीतेंगे"
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और गरीबों एवं उत्पीड़ित वर्गों की रक्षा करनी है तो बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना होगा. उन्होंने कहा कि ये बैठक इतिहास रचने का मार्ग प्रशस्त करेगी जिसमें विपक्षी दल 2024 का चुनाव जीतेंगे. स्टालिन ने कहा कि बैठक के बाद वह नेताओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हो सके क्योंकि उन्हें वापस चेन्नई के लिए फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं के साथ सामूहिक लक्ष्य को हासिल करने में एकजुटता व्यक्त की.
ये भी पढ़ें-