Stalin Condemns Attack On Tamil Fishermen: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने सोमवार (20 फरवरी) को केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने 15 फरवरी को श्रीलंकाई नागरिकों की ओर से तमिलनाडु के मछुआरों पर किए गए हमले की निंदा की है. इसके लिए स्टालिन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) को पत्र लिखा है. पत्र में सीएम स्टालिन ने कहा है कि भारतीय मछुआरों के लिए उचित कार्रवाई की जानी चाहिए.


स्टालिन ने पत्र में लिखा कि मैं 15 फरवरी को भारतीय मछुआरों पर हुए हमले की घटना पर आपका तत्काल ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि इस घटना में, रजिस्ट्रेशन नंबर IND-TN-06-MO-3051 वाला एक कंट्री क्राफ्ट मछली पकड़ने के लिए निकला था. जब वे थोप्पुथुराई के पूर्व में मछली पकड़ रहे थे, तभी मछली पकड़ने वाली तीन नौकाओं में लगभग 10 श्रीलंकाई नागरिकों ने भारतीय मछली पकड़ने वाली नाव को घेर लिया और हमारे निर्दोष मछुआरों को लोहे की छड़ी, डंडों और चाकुओं से पीटा. जिसके बाद एक मछुआरा घायल हो गया और उसके सिर और बाएं हाथ में चोटें आई. इसके अलावा पांच अन्य मछुआरों को अंदरूनी चोटें आई हैं.









भविष्य में न दोहराई जाए ऐसी घटना
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा कि इसके अलावा, यह माना जा रहा है कि श्रीलंकाई नागरिक वॉकी टॉकी, जीपीएस उपकरण, बैटरी और 200 किलोग्राम मछली सहित लगभग 2 लाख रुपये की सामग्री ले गए हैं. उन्होंने कहा कि घायल मछुआरों को इलाज के लिए नागपट्टिनम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा है कि श्रीलंकाई नागरिकों से हमलों की ये घटनाएं लगातार हो रही हैं.


स्टालिन ने कहा कि मैं अनुरोध करता हूं कि भारत सरकार इस मामले को श्रीलंकाई सरकार के साथ उठाए. इसके साथ ही श्रीलंकाई नागरिकों के बीच ऐसे तत्वों पर तत्काल रोक लगाने और कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है, जिससे भविष्य में ऐसी हिंसा को दोहराया न जाए. 


ये भी पढ़ें- NIA के टारगेट पर गैंगस्टर-आतंकी सिंडिकेट! बिश्नोई-दिलबाग-लांडा के 70 ठिकानों पर छापेमारी, 75 मोबाइल फोन खोलेंगे राज