MK Stalin Letter To Amit Shah: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने गुरुवार (25 मई) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने मांग की है कि गुजरात बेस्ड डेयरी कंपनी ‘अमूल’ को तत्काल प्रभाव से तमिलनाडु में दूध की खरीद बंद करने का निर्देश दिया जाए.
स्टालिन ने शाह को लिखे पत्र में तमिलनाडु ‘मिल्क शेड’ क्षेत्र में कैरा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ (अमूल) की तरफ से दूध की खरीद किए जाने से उत्पन्न मुद्दों पर केंद्र सरकार को ध्यान देने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, "हाल में राज्य सरकार के संज्ञान में आया है कि अमूल ने कृष्णागिरि जिले में ‘चिलिंग सेंटर’ और प्रोसेसिंग प्लांट करने के लिए अपने बहु-राज्य सहकारी लाइसेंस का इस्तेमाल किया है."
'मिल्क-शेड क्षेत्र का उल्लंघन करना गलत'
मुख्यमंत्री ने कहा, "इसके साथ ही, अमूल ने तमिलनाडु में कृष्णागिरि, धर्मपुरी, वेल्लोर, रानीपेट, तिरुपथुर, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में और आसपास स्थित एफपीओ और एसएचजी के माध्यम से दूध खरीदने की योजना बनाई है." स्टालिन ने लिखा, "भारत में यह एक नियम रहा है कि सहकारी समितियों को एक-दूसरे के ‘मिल्क-शेड’ क्षेत्र का उल्लंघन किए बिना फलने-फूलने दिया जाए."
कर्नाटक में भी उठा था अमूल दूध को लेकर विवाद
बता दें कि, कर्नाटक में भी अमूल दूध को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था. पिछले दिनों अमूल ने कर्नाटक में अपनी एंट्री की घोषणा की थी, जिसके बाद यहां के विपक्षी दलों कांग्रेस और जेडीएस ने आरोप लगाया कि सरकार लोकल ब्रांड नंदिनी को खत्म करने की साजिश कर रही है. बेंगलुरु के एक होटल संगठन बृहत बेंगलुरु होटल्स एसोसिएशन ने भी शहर में अमूल के उत्पादों का बहिष्कार करने का एलान कर दिया था.
ये भी पढ़ें: