तमिलनाडु में राहुल गांधी ने स्कूल के छात्रों के साथ की बात, लगाए पुश अप्स
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद चेन्नई पहुंचे राहुल गांधी ने स्कूली छात्रों के साथ संवाद किया. इस दौरान राहुल गांधी हलके-फुलके माहौल में दिखे. राहुल गांधी ने छात्रों के बीच पुश अप्स भी किया.
चेन्नईः तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद वहां के दौरे पर गए राहुल गांधी छात्रों के बीच पहुंचे और उनसे बातचीत की. सेंट जोसेफ मैट्रिकुलेशन हाई स्कूल के छात्रों के साथ घुल-मिलकर राहुल गांधी ने बातचीत की और उनके कहने पर पुश अप्स भी किया. तमिलनाडु के इस इस स्कूल में राहुल गांधी हलके-फुलके माहौल में दिखे और उनके साथ एकिडो भी किया. उनका यह अंदाज देखकर वहां मौजूद कई लोगों ने वीडियो बनाया. इस दौरान छात्र और राहुल गांधी दोनों काफी सहज दिखे.
इससे पहले राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके सहयोगी दलों पर निशाना साधा और कहा कि तमिलनाडु में वही व्यक्ति राज करेगा जो सही मायने में तमिल संस्कृति और उसके लोगों का प्रतिनिधित्व करता हो. राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर वहां गए हैं.
#WATCH: Congress leader Rahul Gandhi doing push-ups and 'Aikido' with students of St. Joseph's Matriculation Hr. Sec. School in Mulagumoodubn, Tamil Nadu pic.twitter.com/qbc8OzI1HE
— ANI (@ANI) March 1, 2021
चुनावी दौरे पर चेन्नई पहुंचे राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में अन्य भाषाओं और संस्कृति की तरह, तमिल संस्कृति और भाषा की रक्षा करना उनका कर्तव्य है.
रसोई गैस की बढ़ी कीमतों पर राहुल गांधी का सरकार पर हमला, कही यह बड़ी बात