चेन्नई: तमिलनाडु के कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का निधन हो गया है. वसंतकुमार कोरोना वायरस से संक्रमित थे. वसंतकुमार पहली बार 2019 में सांसद चुने गए थे. इससे पहले वह दो बार विधायक रहे थे.


अपोलो  अस्पताल ने कहा कि 10 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित वसंतकुमार को भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने कहा कि निमोनिया की वजह से उन्हें CCU में रखा गया था. तमाम कोशिशों के बावजूद COVID 19 की वजह से उनकी स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ती गई और आज निधन हो गया.


पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''लोकसभा सांसद एच वसंतकुमार के निधन से दुख पहुंचा. बिजनेस और समाज सेवा के प्रयासों में उनकी भूमिका उल्लेखनीय थी. उनके साथ बातचीत के दौरान मैंने हमेशा तमिलनाडु की प्रगति के प्रति उनके जुनून को देखा. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. ओम् शांति.''






राहुल गांधी ने कहा, ''कन्याकुमारी के सांसद वसंतकुमार के कोविड -19 के कारण असामयिक निधन की खबर से सदमा लगा है. लोगों की सेवा करने की कांग्रेस की विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारे दिलों में हमेशा के लिए रहेगी. उनके दोस्तों और परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना.''






कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ''वसंतकुमार के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है. एक कट्टर कांग्रेसी, जनता का सच्चा नेता और प्रिय सांसद. कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्य और उनके अनुयायी उन्हें मिस करेंगे. दुःख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ है.''