तमिलनाडु: तेज बारिश में ट्रैफिक कंट्रोल करते हुए कांस्टेबल का वीडियो वायरल, लोगों ने की जमकर तारीफ
तमिलनाडु से एक ट्रैफिक कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये कांस्टेबल तेज बारिश में ट्रैफिक कंट्रोल करते नजर आ रहा है.
तमिलनाडु: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक ट्रैफिक कांस्टेबल का है जो तेज बारिश होने के बावजूद अपने काम में इमानदारी दिखाते हुए ट्रैफिक को कंट्रोल कर रहा है.
दरअसल, ये वीडियो तूतुकुड़ी-पलायामकोटाई रोड का है जहां माथुराजा नाम का ट्रैफिक कांस्टेबल तेज बारिश होने के बावजूद ट्रैफिक को कंट्रोल करते नजर आ रहा है. अपनी यूनिफॉर्म के उपर रेनकोट डाले बिना छाते के ट्रैफिक कंट्रॉल करते हुए कांस्टेबल की ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि ट्रैफिक में ही किसी व्यक्ति ने उनका वीडियो बना सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
पुलिस अधीक्षक ने उनके इस जज्बे को सरहाया
जिसके बाद ना केवल उनके डिपार्टमेंट ने उनके काम को लेकर इस जज्बे की तारीफ की बल्कि सोशल मीडिया पर लोगों ने खुलकर उनके काम को सरहाया. पुलिस अधीक्षक एस जयकुमार ने माथुराजा से मुलाकात कर उनकी प्रशंसा की साथ ही उन्हें तोह्फा भी दिया. बताया जा रहा है कि डिस्ट्रिकट पुलिस ने भी उनके काम को सरहाते हुए अपने फेस्बुक पेज पर उनकी वीडियो को शेयर किया जिसको लोगों ने बेहद पसंद किया.
आपको बता दें, मौसम विभाग ने तमिलनाडू में अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें.
दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ा, 24 घंटे में रिकॉर्ड 131 लोगों की गई जान