Tamil Nadu IAF Chopper Crash: तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर Mi-17 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किस वजह से ये हादसा हुआ है. लेकिन, अब इस हादसे की वजह सामने आ सकती है. घटनास्थल से ब्लैक बॉक्स बरामद हो गया है. बुधवार को हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजह से देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत 13 लोगों की मौत हो गई है. इस पर कुल 14 लोग सवार थे.


इसे पहले, वायुसेना अध्यक्ष वी.आर. चौधरी ने तमिलनाडु के डीजीपी सी. शैलेन्द्र बाबू के साथ कुन्नूर में घटनास्थल का गुरुवार की सुबह मुआयना किया. इधर, हेलिकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और संसद के दोनों सदनों में बयान देंगे. बिपिन रावत को इस वक्त वेलिंग्टन में श्रद्धांजलि दी जा रही है. बिपिन रावत समेत सभी 13 पार्थिव शरीर आज दिल्ली लाए जाएंगे. जनरल रावत का शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अंतिम संस्कार किया जाएगा.   






हेलिकॉप्टर हादसे से देश में शोक की लहर


इससे पहले, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई मुख्यमंत्रियों समेत विभिन्न दलों के तमाम राजनेताओं ने जनरल रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया और एक उत्कृष्ट सैनिक के तौर पर उनकी सराहना की. प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘जनरल रावत एक उत्कृष्ट सैनिक थे. एक सच्चे देशभक्त के रूप में उन्होंने सुरक्षा तंत्र और हमारे सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण में बहुत बड़ा योगदान दिया. रणनीतिक मामलों में उनकी दूरदृष्टि असाधारण थी. उनके निधन ने मुझे गहरा सदमा पहुंचाया है. ओम शांति.’’ प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली रक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) को दुर्घटना के बारे में जानकारी दी गई और मंत्रिमंडल के शीर्ष सदस्यों ने जनरल रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया.


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि उनका असामयिक निधन सशस्त्र बलों और देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. भारतीय वायु सेना ने कहा कि जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और हेलिकॉप्टर में सवार 11 अन्य लोगों की बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास एक दुर्घटना में मौत हो गई. राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "तमिलनाडु में एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के 11 अन्य कर्मियों के आकस्मिक निधन से गहरा दुख हुआ."


ये भी पढ़ें:


CDS Bipin Rawat Death: तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश पर आज संसद में बयान देंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह


IAF Helicopter Crash: हेलिकॉप्टर क्रैश, हादसा या साजिश? पूर्व ब्रिगेडियर सुधीर सावंत ने जताया शक, कहा- NIA जांच करे