तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना वायरस के सबसे अधिक 20,952 नये मामले सामने आये और 122 मरीजों की जान चली गयी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसी के साथ राज्य में इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 12,28,064 हो गयी है मरने वालों की तादाद बढ़ कर 14,468 हो गयी है.
इस बीच द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन ने अपने निवास पर मुख्य सचिव राजीव रंजन और स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन के साथ बैठक की. स्टालिन ने उन्हें इस वायरस के खिलाफ कदम उठाने और संक्रमितों की जरूरतें पूरा करने का निर्देश दिया. स्टालिन अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.
एक विज्ञप्ति के अनुसार द्रमुक प्रमुख ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि कोविड-19 मरीजों के उपचार में इस्तेमाल आने वाली दवा रेमडेसिविर चेन्नई की भांति अन्य जिलों में खुदरा में उपलब्ध हों. उन्होंने उन्हें बिस्तर, ऑक्सीजन सुविधाएं , दवाइयां आदि बढ़ाने का भी निर्देश दिया.
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बड़ी संख्या लोग संक्रमण से मुक्त हो रहे हैं और सोमवार को प्रदेश में 18,016 लोग ठीक हुये हैं जिसके साथ ही संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 10,90,338 हो गयी है. प्रदेश में अभी 1 लाख 23 हजार 258 मरीजों का इलाज चल रहा है.
बुलेटिन के अनुसार चेन्नई में सबसे अधिक 6,150 नये मामले सामने आये हैं. यहां संक्रमितों की संख्या अब तक 3 लाख 52 हजार 260 हो गयी है. राज्य में आज 1 लाख 41 हजार 21 परीक्षण कराये गये. अब तक 2 करोड़ 30 लाख 97 हजार 963 कोविड-19 जांच कराई गई हैं.
ये भी पढ़ें: कल बंगाल जाएंगे जेपी नड्डा, चुनाव बाद हिंसा में प्रभावित हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों से करेंगे मुलाकात