Tamil Nadu Corona: तमिलनाडु में 24 घंटे में सामने आए 1472 नए कोरोना केस, लगातार बढ़ रहे एक्टिव मामले
Corona Update: तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान 1472 कोरोना संक्रमण के नए मामले देखने को सामने आए हैं. वहीं एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 6,677 से बढ़कर 7,458 तक पहुंच गई है.

Tamil Nadu Coronavirus: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में रविवार के दिन कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में तेजी देखी गई है. इस दौरान राज्य में 1472 नए कोरोना मामले सामने आए. फिलहाल राहत की बात यह रही कि 24 घंटे में संक्रमण से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. तमिलनाडु के कोरोना संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोत्तरी होते देखी जा रही है.
शनिवार तक तमिलनाडु में कुल 6677 कोरोना एक्टिव मामले थे जो अब बढ़कर 7458 तक पहुंच गए. तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने इस महीने की शुरुआत में COVID-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अधिकारियों के साथ एक बैठक की थी. चेन्नई नगर निगम के कार्यालय में आयोजित की गई इस बैठक में ग्रेटर चेन्नई निगम आयुक्त गगनदीप सिंह बेदी, तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव सेंथिल कुमार, चेन्नई की मेयर प्रिया राजन, चेन्नई के उप महापौर महेश कुमार और जन स्वास्थ्य सेवा के अधिकारी शामिल हुए थे.
देश में बढ़ रहे संक्रमित
फिलहाल केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार देश में बीते 24 घंटों में 11,739 नए कोरोना मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद अब देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4,33,89,973 के पार पहुंच गया है.
92 हजार के पार पहुंचा कोरोना एक्टिव आंकड़ा
जानकारी के अनुसार देश में कोरोना (Coronavirus) एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 92,576 हो गई है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.59 प्रतिशत पर पहुंच गई है. मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस से 25 लोगों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ेंः
Bypolls Results 2022: अपने ही गढ़ में कैसे हार गई समाजवादी पार्टी, यहां समझें पूरा गणित
Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे की बागी विधायकों के साथ हुई बैठक में उठा सवाल- मुंबई सुरक्षित कैसे पहुंचा जाए?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

