नई दिल्लीः सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक ने कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिये अपने संयोजक और तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के भाई ओ राजा को बुधवार पार्टी से हटा दिया. पनीरसेल्वम और संयुक्त संयोजक के पलानीसामी ने राजा को हटाने के फैसले की घोषणा की. थेनी जिले से आने वाले ओ राजा पंचायत संस्था के पूर्व प्रमुख थे. पलानीसामी राज्य के मुख्यमंत्री हैं जबकि पनीरसेल्वम उपमुख्यमंत्री हैं.


दोनों नेताओं ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि राजा को अन्नाद्रमुक की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से हटाया जाता है. उन्होंने कहा कि ‘पार्टी की नीतियों के खिलाफ जाने और पार्टी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने’ के कारण यह कदम उठाया गया. उन्होंने कहा, ‘आज से राजा को प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से हटाया जाता है.’

दोनों नेताओं ने कहा कि राजा ने अनुशासन भंग किया है और उन्होंने अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे उनसे संपर्क नहीं करें.

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला: मिशेल को 28 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

MP: कर्ज माफी को लेकर किसानों में भ्रम, 34 लाख किसानों की कर्ज माफी में खर्च होंगे 35 हजार करोड़, सरकार बेच सकती है बॉन्ड

कांग्रेस-AAP गठबंधन पर शीला दीक्षित बोलीं-...तो हमें गठबंधन स्वीकार्य है