Director General of Police: तमिलनाडु सरकार ने गुरुवार (29 जून) को एक आदेश में कहा कि आईपीएस अधिकारी शंकर जीवाल राज्य के नए डीजीपी होंगे. जीवाल वर्तमान में चेन्नई के मौजूदा पुलिस कमिश्नर हैं. वह सी. सिलेंद्र बाबू की जगह लेंगे जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. वहीं, प्रशिक्षण डीजीपी संदीप राय राठौड़ चेन्नई पुलिस के नए कमिश्नर होंगे.
शंकर जीवाल भारतीय पुलिस सेवा के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने अपने 30 साल के पुलिस करियर में विभिन्न पदों पर काम किया है. जीवाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दक्षिण क्षेत्रीय निदेशक के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. वह आंतरिक सुरक्षा के आईजीपी भी रह चुके हैं. शंकर जीवाल ने तमिलनाडु में संगठित अपराध खुफिया इकाई के गठन और राज्य खुफिया तंत्र को उन्नत निगरानी उपकरणों से लैस करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
राष्ट्रपति पुलिस पदक से हो चुके हैं सम्मानित
शंकर जीवाल को साल 2019 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था. मई 2021 में डीएमके के सत्ता में आने के तुरंत बाद उन्हें चेन्नई का कमिश्नर नियुक्त किया गया था.
चेन्नई के नए पुलिस कमिश्नर
वहीं, 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी संदीप राय राठौड़ चेन्नई के नए पुलिस कमिश्नर होंगे. संदीप राय इससे पहले तमिलनाडु के प्रशिक्षण के डीजीपी थे. राठौड़ ने तमिलनाडु में एकीकृत आधुनिक नियंत्रण कक्ष/कमांड सेंटर की शुरुआत की, जिसमें सभी पुलिस स्टेशनों की वीडियो वॉल पर लाइव फीड, ट्रैफिक जंक्शनों में सीसीटीवी, ड्रोन फुटेज और लाइव निगरानी शामिल थी.
संदीप राठौड़ 2015 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर थे. उन्होंने उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित केदारनाथ में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की थी. संदीप राठौड़ को विशिष्ट सेवा के लिए 2015 में राष्ट्रपति पुलिस पदक मिला था.
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु के राज्यपाल ने मंत्री वी सेंथिल बालाजी को किया बर्खास्त, भड़के सीएम स्टालिन ने कहा- हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे