(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव के लिए बिछने लगी बिसात, DMK ने गठबंधन की सीट शेयरिंग का किया ऐलान
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण राज्य में वाम दलों के साथ सीट बंटवारे को लेकर समझौता हो गया है. पिछले आम चुनाव में इस गठबंधन ने राज्य के 39 में से 38 सीट पर जीत दर्ज की थी.
Tamil Nadu Politics: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को वाम दलों के साथ सीट बंटवारे को लेकर समझौता कर लिया, जिसके तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) को दो-दो सीट की पेशकश की गई है.
द्रमुक की ओर से कहा गया कि सीट बंटवारे को लेकर जारी बातचीत को गुरुवार (29 फरवरी) को अंतिम रूप दे दिया गया है. एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक ने इससे पहले आगामी चुनावों के लिए अपने सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) और कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (केएमडीके) को एक-एक सीट की पेशकश की थी.
2019 में दो-दो सीटों पर हुआ था समझौता
सत्तारूढ़ पार्टी राज्य में बहुदलीय धर्मनिरपेक्ष प्रगतिशील गठबंधन (एसपीए) का नेतृत्व करता है. दोनों वाम दलों ने 2019 में भी दो-दो सीट पर समझौता किया था और उन पर जीत हासिल की थी. माकपा मदुरै और कोयंबटूर का प्रतिनिधित्व करती है, जबकि सीपीआई ने तिरुप्पुर और नागपट्टिनम (अनुसूचित) सीट पर जीत दर्ज की थी.
द्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन ने राज्य में 2019 के लोकसभा चुनाव में 39 में से 38 सीट पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की एक मात्र सीट पर भी कब्जा जमाया था.
बीजेपी की नजर दक्षिण के राज्यों पर
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 370 सीट जीतने का दावा कर रही है. इस लिहाज से दक्षिण के राज्य में बीजेपी के लिए सीट जीतना बहुत महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 फरवरी को तमिलनाडु के थूथुकुडी में लगभग 17,300 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था, "केंद्र के प्रयासों के कारण तमिलनाडु आधुनिकता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है."
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में तमिलनाडु में 1,300 किलोमीटर तक रेल बुनियादी ढांचे का विकास किया गया है. साथ ही, इसी अवधि में 2,000 किलोमीटर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया गया है. मैं तमिलनाडु के लोगों के प्यार, उत्साह और उमंग को व्यर्थ नहीं जाने दूंगा.”
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले CAA लागू करने की है तैयारी! पाकिस्तान से आईं सबसे ज्यादा एप्लीकेशन