(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tamil Nadu Election 2021: तमिलनाडु में कल होगी वोटिंग, 234 सीटों पर 4 हज़ार 218 उम्मीदवार आज़मा रहे किस्मत
राज्य की हाई प्रोफाइल सीट की अगर बात करें तो यहां मुख्यमंत्री के पलानिस्वामी एडप्पाडी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर कुल 28 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन चेन्नई की कोलथुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
नई दिल्ली: तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों पर कल यानी 6 अप्रैल को मतदान होगा. एक चरण में होने वाले इस मतदान के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. वोटर्स कल 4 हज़ार 218 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार राज्य में कुल 4 हज़ार 218 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जिसमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार करूर विधानसभा सीट पर हैं. इस सीट पर कुल 84 उम्मीदवार मैदान में है. वहीं वालापारई सीट पर सबसे कम उम्मीदवार हैं. यहां केवल 6 प्रत्याशी अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं.
राज्य की हाई प्रोफाइल सीट की अगर बात करें तो यहां मुख्यमंत्री के पलानिस्वामी एडप्पाडी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर कुल 28 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन चेन्नई की कोलथुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां कुल 36 उम्मीदवार मैदान में है. चेन्नई की कुल 16 सीटों पर 393 प्रत्याशी मैदान में हैं. आरके नगर और सैदापेट सीट से 31 और 30 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
करोड़ों रुपये ज़ब्त
राज्य में चुनावी सरगर्मियों के बीच अब तक 225.52 करोड़ रुपये नकद, 4.61 करोड़ रुपये की शराब, 176.11 करोड़ रुपये का सोना और चांदी और अन्य बरामदगी जैसे लैपटॉप, साड़ी ज़ब्त की गई है. इसके अलावा अन्य कई चीजें जिनकी कीमत कुल 20.01 करोड़ रुपये बताई गई है, उनको भी ज़ब्त किया गया है.
आपको बता दें कि कल तमिलनाडु में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक वोटिंग होगी. हालांकि शाम 6 बजे से सात बजे तक कोरोना संक्रमित मरीज़ ही वोट डाल सकेंगे.
राफेल डील पर कांग्रेस के निशाने पर बीजेपी ने कहा- सुप्रीम कोर्ट और कैग ने कुछ गलत नहीं पाया