TN Exit Poll Result 2021 Time: पांच राज्यों के चुनाम में तमिलनाडु भी शामिल है और यहां की जनता अपना फैसला दे चुकी है. तमिलनाडु में 234 सीटों के लिए एक ही चरण में छह अप्रैल को वोटिंग हुई और राज्य में कुल मिलाकर 71.43 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. 234 सीटों वाली तमिलनाडु विधानसभा की सत्ता पर काबिज होने के लिए एआईएडीएमके, डीएमके और बीजेपी मुख्य रूप से चुनावी मैदान में है.
2016 के चुनाव में ये था हाल
2016 में हुए चुनाव में एआईएडीएमके ने जयललिता की अगुवाई में जीत हासिल की थी लेकिन 5 दिसम्बर 2016 को जयललिता का निधन हो गया. उनके जाने के बाद ओ पनीरसेल्वम तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने लेकिन 73 दिनों के बाद वो सीएम की कुर्सी से हट गए. 16 दिसम्बर 2017 को ई पलानीस्वामी राज्य के नए मुख्यमंत्री बने और उनकी अगुवाई में इस 2021 के चुनाव को लड़ा गया है.
राजनीतिक समीकरण
तमिलनाडु में AIADMK और बीजेपी का सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार में बने रहने के लिए पूरी लड़ाई लड़ा है और वहीं डीएमके-कांग्रेस की ओर से कड़ी टक्कर दी जा रही है. बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई स्थानीय नेताओं ने चुनावी दंगल के लिए रैलियां की. कमल हासन की राजनीतिक पार्टी ने पहली बार राज्य में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया और मक्कल निधि मय्यम ने इस चुनावी समर में हिस्सा लिया.
कहां-कहां देख सकते हैं तमिलनाडु का एग्जिट पोल
Websites
लाइव टीवी: https://www.abplive.com//amplive-tv/amp
हिंदी वेबसाइट: https://www.abplive.com//amp
अंग्रेजी वेबसाइट: https://news.abplive.com//amp
Youtube
हिंदी यूट्यूब: https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w
अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv
सोशल मीडिया यूजर्स के लिए भी हम एग्जिट पोल से जुड़ी हर जानकारी लाएंगे
हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेजी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews
इंस्टाग्राम: instagram.com/abpnewstv