Exotic Pets Smuggling Busted: चेन्नई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क की टीम ने सोमवार (12 अगस्त 2024) को बड़ी कार्रवाई की है. यहां विदेशी पालतू जानवरों की तस्करी की कोशिशें नाकाम की गई है. थाईलैंड से आए मोहम्मद मीरा सरधराली नाम के एक यात्री के पास से 22 वन्यजीव प्रजातियां जब्त की गईं हैं.


सीमा शुल्क के मुताबिक, टीम ने इसके पास से एक सियामंग गिब्बन (इंडोनेशिया और मलेशिया का मूल निवासी बंदर), दो सुंडा फ्लाइंग लेमर्स, एक लाल पैर वाला कछुआ, 5 इंडो चेन बॉक्स कछुए, 9 चार आंखों वाले कछुए, 1 कील वाला बॉक्स कछुआ, 2 हरे पेड़ के अजगर और 1 सफेद होंठ वाला अजगर बरामद किया है.






फॉलोअप एक्शन में एक घर पर भी छापा


इस मामले में कार्रवाई करते हुए टीम ने एयरपोर्ट के बाहर यात्री और रिसीवर दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा फॉलोअप एक्शन में सीमा शुल्क की टीम ने कोलाथुर में एक घर की तलाशी ली और वहां से और भी वन्यजीव जब्त किए. टीम ने इस घर से एक भारतीय छत वाला कछुआ, ट्राइकारिनेट पहाड़ी कछुआ, काला तालाब कछुआ, सितारा कछुआ और रॉयल बॉल अजगर को बरामद किया.


जून में 10 यात्रियों से बरामद किया 12.1 किलोग्राम सोना 


बता दें कि चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस तरह की तस्करी के मामले अक्सर आते रहते हैं. जून में सीमा शुल्क अधिकारियों ने 24 घंटे से अधिक समय तक चले एक बड़े अभियान में एक समन्वित तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दुबई और अबू धाबी से तीन अलग-अलग उड़ानों से आए 10 यात्रियों से 7.58 करोड़ रुपये कीमत का 12.1 किलोग्राम सोना जब्त किया था.


जून में ही एक यूट्यूबर को किया था अरेस्ट


इसी एयरपोर्ट पर जून में सोने की तस्करी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई की गई थी. तब डिपार्चर टर्मिनल के अंदर किराए पर ली गई एक साधारण दुकान का इस्तेमाल आठ लोगों ने दो महीने के भीतर 267 किलोग्राम सोने की तस्करी करने के लिए किया, जिसकी कीमत ₹167 करोड़ है. सीमा शुल्क अधिकारियों ने तब बताया था कि यह दुकान एक यूट्यूबर साबिर अली की है. पुलिस ने साबिर अली और और अन्य दो ट्रांजिट यात्रियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया था.


ये भी पढ़ें


Bangladesh Allegation: पहले हिंदुओं पर हमला अब भारत पर ही गंभीर आरोप लगा रहा बांग्लादेश,कहा- आकर देख लीजिए अगर...