त्रिची: तमिलनाडु के त्रिची के रहने वाले एक किसान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में उनका एक मंदिर बनाया है. 50 साल के पी शंकर नाम के किसान पीएम मोदी की योजनाओं से प्रभावित हैं. इस वजह से ही उन्होंने पीएम मोदी को सम्मान देने के लिए उनका मंदिर बनाने का फैसला किया.
येरकुडी गांव के रहने वाले पी शंकर कहते हैं, ''मेरे पास शौचालय नहीं था. अब हमारे लिए शौचालय की व्यवस्था की गई है. गांव के इलाकों में लोगों तक पहुंचने वाली उनकी सभी योजनाओं से मैं प्रभावित हूं. इसलिए मैंने उनका मंदिर बनाने का फैसला किया.''
खास बात ये है कि इस मंदिर को बनाने के लिए किसान ने अपने बचाए हुए पैसे का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही वे रोज इस मंदिर में पूजा भी करते हैं. वे आगे बताते हैं, ''मैं एक किसान हूं और मेरे पास 10 एकड़ जमीन है. मैंने ये जमीन सउदी अरब से लौटने के बाद खरीदा. पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाओं की वजह से मैं उन्हें पसंद करता हूं.''
इसके साथ ही पी शंकर ने कहा, ''हम लोगों ने आठ महीने पहले भूमि पूजन किया. अपनी कमाई से मैंने पैसे बचाए और इससे मंदिर बनाया. मैंने इस मंदिर को बनाने में 1.25 लाख रुपये लगाए. मैं उनकी मूर्ति की रोज पूजा करता हूं.'' इस मंदिर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री के कामराज, एमजी रामचंद्रन, जे जयललिता और मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की तस्वीर भी लगी है.
यह भी देखें