विरुद्धुनगर: तमिलनाडु के विरुद्धुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग लगने से बड़ा हादसा हो गया. ये आग पेठालुपट्टी इलाके की पटाखा फैक्ट्री में लगी है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने में जुटी हैं. 12 घंटे के अंदर ये तमिलनाडु में दूसरी पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की घटना है. इससे पहले कल देर शाम शिवकाशी जिले की पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई. इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गई. सवाल उठ रहा है कि सरकार ऐसे हादसों को रोकने के लिए वो क्या कर रही है?


12 फरवरी को भी विरुधुनगर में ही एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगी थी. जिसमें 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. अब फिर पटाखा फैक्ट्री में आग से छह लोगों की जान चली गई है.


ये भी पढ़ें-
कमल हसन ने तमिलनाडु चुनावों के लिए टिकट चाहने वालों से मांगे नाम, इतने हज़ार के चंदे की रखी शर्त


तमिलनाडु: सीएए प्रदर्शनकारियों और कोविड नियम तोड़ने वालों के खिलाफ 10 लाख से ज्यादा केस वापस लेगी सरकार