Tamil Nadu: चेन्नई की तेल कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची
Fire Broke Out in Chennai: पुलिस अधिकारी की माने तो आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. फिलहाल दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं जा चुकी है.
Fire Broke Out in Chennai: चेन्नई के वनगरम में एक तेल कंपनी के गोदाम में आग लग गई. पुलिस अधिकारी की माने तो इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. फिलहाल दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर भेजी जा चुकी है. टीम आग को बुझाने की पूरी कोशिश में लगी है.
तमिलनाडु: चेन्नई के वनगरम में एक तेल कंपनी के गोदाम में आग लग गई। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर भेजी गई है: पुलिस अधिकारी pic.twitter.com/QHdO7AqPaR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2022
ग्रेटर नोएडा में भी लगी आग
उधर, ग्रेटर नोएडा में सौंदर्यम सोसाइटी की 27वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया. दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं लेकिन फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.
पिछले साल तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखे की फैक्ट्री में आग लगी थी. इस भीषण आग में 11 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 36 लोग घायल हैं. मुख्यमंत्री की तरफ से सभी मृतक के परिवारों 3 लाख रुपये की अनुग्रह राशिक जबकि गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये देने का ऐलान किया गया था.
पटाखा फैक्ट्री में आग पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख व्यक्त किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि तमिलनाडु के विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में आग की घटना दुखद है. इस दुख की घड़ी में मेरी सांत्वना शोकाकुल परिवारों के साथ है. मैं आशा करता हूं घायल जल्द ठीक होंगे. प्रभावितों की मदद के लिए अथॉरिटीज की तरफ से काम किया रहा है.
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: बिहार JDU में कलह, विधायक बीमा भारती ने की इस्तीफे की पेशकश, जानें- वजह