Tamil Nadu: डिंडिगुल में पटाखे की दुकान में लगी आग, एक की मौत
Tamil Nadu: तमिलनाडु के डिंडिगुल (Dindigul) में पटाखों की दुकान में आग लग गई. इस आग की चपेट में आकर की व्यक्ति की मौत हो गई है.
Tamil Nadu Fire broke out at a firecracker shop: तमिलनाडु के डिंडिगुल (Dindigul) शहर में एक पटाखे की दुकान में आग लग गई. इस हादसे में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. यह पटाखे की दुकान (Firecracker Shop) डिंडिगुल कलेक्टर ऑफिस (Dindigul Collector's Office) के सामने है. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. डिंडिगुल के एसपी वी भास्करन ( V. Baskaran) के मुताबिक वो मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच करेंगे.
कलेक्टर ऑफिस के पास है पटाखे की दुकान
गौरतलब है कि पटाखे की जिस दुकान में आग लगी है वह डिंडिगुल कलेक्टर ऑफिस (Dindigul Collector's Office) के ठीक सामने हैं. आग लगने के बाद ही लोगों ने इसे बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी थी, लेकिन इसके बाद भी आग की चपेट में आकर एक शख्स की मौत हो गई. शहर के एसपी ने इस मामले में जांच करने की बात कही.
गौरतलब है कि तमिलनाडु में पटाखों की दुकानों और फैक्ट्रीज में आग लगने के हादसे नए नहीं हैं. इस साल की शुरुआत में ही जनवरी में तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले (Virudhunagar District) के पास पटाखे बनाने वाली एक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई थी. इसमें जानमाल का भारी नुकसान हुआ था. तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें: