Tamil Nadu Fire: तमिलनाडु में कलाकुरिची ज़िले के संकरापुरम में आग के कारण एक बड़ा हादसा हो गया है. शहर में पटाखे की एक गोदाम में भयानक आग लग गई, जिसमें फंसकर 5 लोगों को मौत हो गई और 9 लोग घायल हैं. हादसे में घायल हुए लोगों में से तीन लोग गंभीर बताएं जा रहे हैं. सभी का इलाज चल रहा है.


मुख्यमंत्री ने किया मुआवज़े का एलान


हादसे के बाद तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालीन ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवज़े का एलान किया है. स्टालिन ने कहा कि आग की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जो लोग घायल हुए हैं और इमरजेंसी वार्ड में इलाज करवा रहे हैं उन्हें एक लाख रुपये की मदद दी जाएगी.


हाल के दिनों में कई घटनाएं आई हैं सामने


बता दें कि हाल के दिनों में देश भर के अलग-अलग हिस्सों में पटाखों के दुकान में अग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. इसी साल सितंबर के महीने में विरुद्धनगर जिले के थयालीपट्टी में पटाखा बनाने वाली एक कंपनी की यूनिट में आग लग गई थी. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 5 से अधिक लोग घायल हो गए थे.


Nawab Malik Allegations: मुंबई NCB के जोनल डारेक्टर समीर वानखेड़े ने अपने पिता और अपना कास्ट सर्टीफिकेट जारी किया


Congress Meeting: सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं को दी नसीहत, कहा- हमें BJP-RSS के झूठ का पर्दाफाश करना चाहिए