एक्सप्लोरर
तमिलनाडु के मंत्री ने आदिवासी लड़के से उतरवाए अपने स्लीपर, एफआईआर दर्ज
तमिलनाडु के वन मंत्री डिंडीगुल श्रीनिवासन एक आदिवासी लड़के से अपना स्लीपर उतरवाने के चलते विवादों में घिर गए हैं. मंत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

एबीपी न्यूज
चेन्नई: तमिलनाडु के एक मंत्री द्वारा आदिवासी लड़के से अपने स्लीपर उतरवाने को लेकर विवादों में घिर गए हैं. दरअसल राज्य के वन मंत्री डिंडीगुल श्रीनिवासन नीलगिरि जिले में स्थित मदुमलाई नैशनल पार्क आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपने स्लीपर एक बच्चे से उतरवाए. सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. फिलहाल मंत्री के खिलाफ 1989 एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
राज्य वन मंत्री श्रीनिवासन मदुमलाई टाइगर रिजर्व में एक हाथी रिहैबिटेशन सेंटर का उद्घाटन करने गए थे. मंत्री के साथ राज्य के सेक्रेटरी और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान वो मंदिर जाने के लिए अपना स्लीपर एक आदिवासी लड़के केथन से उतारवाया. इस घटना की लोग सोशल मीडिया पर जमकर आलोचन कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में आदिवासी लड़के सीबी केथन मंत्री के स्लीपर उतारते हुए दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया में लोगों ने मंत्री की अलोचना करने के साथ ही एससी/ एसटी कानून के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. घटना से नाराज लोगों ने मंत्री पर आदिवासियों के खिलाफ भेदभाव का आरोप लगाया है. हालांकि आदिवासी लड़के केथन ने अपनी शिकायत में कहा है कि मंत्री को अच्छी तरह से पता था कि यहां के लोग आदिवासी समुदाय के हैं. वहीं आलोचना का सामना कर रहे एआईएडीएमके नेता ने कहा कि आदिवासी लड़के से स्लीपर उतरवाने का कोई उद्देश्य नहीं था. दरअसल लड़के को अपना पोता समझकर उन्होंने बुलाया था. ये भी पढ़ें: शाहीन बाग प्रदर्शन के खिलाफ दायर याचिका पर आज SC में सुनवाई, 55 दिनों से जारी है धरना दिल्ली: सिसोदिया के OSD 2 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार, CBI ने रंगे हाथ पकड़ा#WATCH Tamil Nadu minister Dindigul C Srinivasan makes a boy remove his sandals during the Minister's visit to Mudumalai National Park. pic.twitter.com/L4dZr8Q33y
— ANI (@ANI) February 6, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
क्रिकेट
बिहार
Advertisement
