हाथी के मरने पर सामने आया तमिलनाडु वन रेंजर का दिल पिघला देने वाला वीडियो, सोशल मीडिया पर भावुक हुए लोग
तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में एक वन रेंजर को हाथी की मौत पर रोते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आने के बाद कई यूजर्स अपनी संवेदना व्यक्त कर चुके हैं.
नई दिल्लीः हमारे देश में काफी लंबे समय से देश में मवेशियों के साथ ही कुछ जंगली पशुओं को भी पाला जाता रहा है. लंबे समय तक इन पशुओं के साथ रहने पर इनके साथ लगाव होना आम बात है. वहीं इन पशुओं की मौत होने पर हर कोई भावुक हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व से सामने आया है, जिसे देख कर हर किसी की आंखों में आंसू आ गए हैं.
हाथी की मौत पर रोया वन रेंजर
दरअसल तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में सदावियाल एलिफेंट कैंप में एक हाथी की मौत होने के बाद एक वन रेंजर को रोते देखा गया है. वीडियो में दिखाई दे रहा वन रेंजर वनपाल को हाथी की सूंड को पकड कर फफक-फफक कर रोते देखा जा सकता है. वन रेंजर का यह दिल दहला देने वाले इस इमोशन ने सोशल मीडिया पर हर किसी को भावुक कर दिया है.
It’s really moving to see this tearful bid adieu to an elephant by his companion forester at Sadivayal Elephant Camp in Mudumalai Tiger Reserve, Tamil Nadu. #GreenGuards #elephants VC: @karthisathees pic.twitter.com/xMQNop1YfI
— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) January 20, 2021
घायल होने के कारण हुई मौत
बता दें कि मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में सदाइयावल हाथी शिविर में एक घायल हाथी को इलाज के लिए लाया गया था. जहां वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथी को बचाने के लिए इलाज में कोई कमी नहीं रखी, वहीं चोट के कारण ज्यादा गंभीर रूप से घायल हुए हाथी को नहीं बचाया जा सका और उसकी मौत हो गई.
सोशल मीडिया पर लोगों ने व्यक्त की संवेदना
भारतीय वन सेवा के अधिकारी रमेश पांडे ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में सदावियाल एलिफेंट कैंप में वन रेंजर वनपाल ने एक हाथी को आंसूओं से भरी विदाई दी." सोशल मीडिया पर इस वीडियो के सामने आने के बाद कई यूजर्स अपनी संवेदना व्यक्त कर चुके हैं. वहीं माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर हजारों लोगों ने इस वीडियो को देखा है.
इसे भी पढ़ेंः राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने नारियल फोड़कर किया खुदाई का शुभारंभ
CM नीतीश ने राजगीर में बन रहे गुरुद्वारे का किया निरीक्षण, जल्द काम पूरा करने का दिया निर्देश