Tamil Nadu Goddess Parvati Idol: तमिलनाडु से 50 साल पहले चोरी हुई देवी पार्वती (Parvati idol) की मूर्ति अमेरिका के न्यूयॉर्क (Newyork) में मिली है. यह मूर्ति कुंभकोणम शहर के थंडाथोट्टम के नंदनपुरेश्वर सिवन मंदिर से 50 साल पहले चोरी हुई थी. अपराध अन्वेषण विभाग (CID) ने सोमवार को जानकारी दी कि मूर्ति न्यूयॉर्क के बोनहम्सो ऑक्शन हाउस (Bonhams Auction House) से मिली है.मूर्ति के चोरी होने की शिकायत स्थानीय पुलिस को 1971 में की गई थी. साल 2019 में के. वासु की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हुई. मामला लंबित पड़ा था लेकिन आइडल विंग के इंस्पेक्टर एम. चित्रा की जांच के बाद इस पर सीआईडी का फिर से ध्यान गया.
सीआईडी ने विदेशों के ऑक्शन हाउसेस और म्यूजियम में चोल काल की पार्वती मूर्तियों की पड़ताल करना शुरू कर दी. दुनिया के विभिन्न संग्रहालय से जानकारी ली गई. काफी खोजने के बाद बोनहम्सो ऑक्शन हाउस में 50 साल पहले चोरी हुई देवी पार्वती की प्रतिमा मिली.
देवी पार्वती की मूर्ति के बारे में जानकारी
- 12वीं सदी के चोल शासन में बनी है
- मूर्ति की लंबाई 52 सेंटीमीटर है.
- देवी पार्वती की मूर्ति की कीमत 1,68, 26,143 है.
- आम तौर पर देवी पार्वती या उमा माता को दक्षिण भारत में खड़ा दिखाया जाता है. जिसमे कि क्राउन पहना होता है.
चोल शासन क्या है?
चोल तंमिल वंश था
चोल का शासन दक्षिण भारत में 13वीं सदी तक था
चोल के सबसे मशूहर राजा करिकला चोल था
चोल शासन का पैसे का स्त्रोत मुख्य रूप से भूमि था
यह भी पढ़ें-
Chittorgarh में है भगवान शिव और पार्वती के विवाह की दुर्लभ प्रतिमा, जानें क्या कहते हैं इतिहासकार