तमिलनाडु: सत्ता परिवर्तन के बीच राज्यपाल दिल्ली के लिए रवाना
कोयंबटूर: तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. यहां एक निजी अस्पताल में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राव दोपहर में उटी के लिए रवाना हुए थे.
राज्यपाल के कार्यक्रम के मुताबिक, उन्हें उटी में आज रात और कल ठहरना था और 7 फरवरी को यहां स्थित भरतियार विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होना था.
शशिकला होंगीं तमिलनाडु की अगली सीएम, पन्नीरसेल्वम ने दिया इस्तीफा
हालांकि, राज्य में सत्ता परिवर्तन के घटनाक्रमों को देखते हुए राव ने चेन्नई लौटने पर विचार किया, लेकिन पुलिस सूत्रों ने कहा कि वह शाम 7:30 बजे की उड़ान से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं.
आपको बता दें कि सत्ताधारी पार्टी ने महासचिव शशिकला को विधायक दल का नया नेता चुना है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे दे दिया है. इस बीच राज्यपाल दिल्ली के रवाना हो रहे हैं.