तमिलनाडु के राज्यपाल ने मंत्री वी सेंथिल बालाजी को किया बर्खास्त, भड़के सीएम स्टालिन ने कहा- हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे
Tamil Nadu Cabinet News: तमिलनाडु के राजभवन ने बयान जारी कर कहा कि वी सेंथिल बालाजी कई मामलों में गंभीर आपराधिक कार्यवाही का सामना कर रहे हैं.
![तमिलनाडु के राज्यपाल ने मंत्री वी सेंथिल बालाजी को किया बर्खास्त, भड़के सीएम स्टालिन ने कहा- हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे Tamil Nadu Governor RN Ravi dismisses DMK leader V Senthil Balaji from Tamil Nadu Cabinet तमिलनाडु के राज्यपाल ने मंत्री वी सेंथिल बालाजी को किया बर्खास्त, भड़के सीएम स्टालिन ने कहा- हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/b46ba6ab082e46a924c816e8caced7851688047962350432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजभवन की ओर से कहा गया कि ऐसी आशंकाएं हैं कि मंत्रिपरिषद में थिरु वी. सेंथिल बालाजी के बने रहने से निष्पक्ष जांच सहित कानून की उचित प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, जिससे राज्य में संवैधानिक तंत्र टूट सकता है. इन परिस्थितियों में राज्यपाल ने थिरु वी. सेंथिल बालाजी को तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद से बर्खास्त कर दिया है.
सेंथिल बालाजी को ईडी ने किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने 14 जून को सेंथिल बालाजी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया था. बाद में जांच के दौरान बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था.
न्यायिक हिरासत 12 जुलाई तक बढ़ाई गई
इसके बाद, सेंथिल बालाजी को कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी बाईपास सर्जरी की गई. चेन्नई की एक अदालत ने बुधवार को सेंथिल बालाजी की न्यायिक हिरासत 12 जुलाई तक बढ़ा दी थी. मंत्री अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट के समक्ष पेश हुए.
(इनपुट पीटीआई से भी)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)