'हम आतंकी भेजेंगे...', कहने वाले नेता पर राज्यपाल ने दाखिल किया मानहानि का मुकदमा, BJP ने भी दिया रिएक्शन
Tamil Nadu News: पूर्व डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति ने 12 जनवरी को राज्यपाल आरएन रवि पर विवादित बयान दिया था.
Action against Sivaji Krishnamurthy: तमिलनाडु में इन दिनों राज्यपाल आरएन रवि और डीएमके सरकार के बीच खींचतान मची हुई है. हाल ही में राज्यपाल के खिलाफ विवादित बयान देने वाले पूर्व डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई कर दी गई है. राज्यपाल की ओर से शिवाजी कृष्णमूर्ति के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया गया है.
वहीं बीजेपी ने राज्यपाल की ओर से मुकदमा दर्ज कराए जाने पर डीएमके की स्टालिन सरकार पर हमला किया है. तमिलनाडु के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "DMK ने उस व्यक्ति को निलंबित कर दिया लेकिन कानून के अनुसार कार्रवाई नहीं की. दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार को अपने कार्यालय के लिए न्याय पाने के लिए मानहानि का मुकदमा करने के लिए मजबूर होना पड़ा."
Tamil Nadu Governor RN Ravi (in file pic) files criminal defamation suit in a Chennai court against now suspended DMK leader Sivaji Krishnamurthy over his alleged defamatory remarks against the Governor pic.twitter.com/Ut1xPkIake
— ANI (@ANI) January 19, 2023
सीएम स्टालिन पर बीजेपी का वार
बीजेपी ने मुख्यमंत्री पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "सीएम का मानना है कि डीएमके कैडरों के लिए तमिलनाडु राज्य के अन्य लोगों से अलग हटकर कुछ अन्य कानून हैं." बीजेपी की ओर से शुरू से शिवाजी कृष्णमूर्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है. बता दें कि विवाद बढ़ता देख डीएमके ने भी शिवाजी कृष्णमूर्ति को निलंबित कर दिया था.
क्या है पूरा विवाद?
शिवाजी कृष्णमूर्ति ने 12 जनवरी को राज्यपाल आरएन रवि पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था, "अगर राज्यपाल अपने विधानसभा भाषण में आंबेडकर का नाम लेने से इनकार करते हैं, तो क्या मुझे उन पर हमला करने का अधिकार नहीं है?" पूर्व डीएमके नेता ने आगे कहा था, "यदि राज्यपाल, सरकार की ओर से दिए गए भाषण को नहीं पढ़ते हैं, तो कश्मीर चले जाएं और हम आतंकवादी भेजेंगे, वे आपको मार गिराएंगे."
If he (TN Gov RN Ravi) refuses to utter the name of Ambedkar in his Assembly speech, don't I have the right to assault him? If you (Gov) don't read out the speech given by Govt, go to Kashmir&we'll send terrorists so that they'll gun you down: DMK's Shivaji Krishnamoorthy (12.01) pic.twitter.com/OvcuauylVw
— ANI (@ANI) January 13, 2023
बीजेपी ने खोल दिया था मोर्चा
राज्यपाल के लिए डीएमके नेताओं की विवादित टिप्पणी पर बीजेपी ने निशाना साधा था. तमिलनाडु बीजेपी के उपाध्यक्ष नारायणन थिरुपति ने कहा था, "यह डीएमके की संस्कृति है. पिछले 60 वर्षों से वे गंदी भाषा और गंदी राजनीति का प्रयोग कर रहे हैं. वे इसके लिए जाने जाते हैं. यह डीएमके के डीएनए में है. शिवाजी कृष्णमूर्ति और आरएस भारती ने गवर्नर आरएन रवि को गाली दी थी और कहा था कि वे उन्हें मार देंगे. हमें आश्चर्य है कि क्या DMK का आतंकवादियों से कोई संबंध है."