Covid 19: तमिलनाडु में सोमवार से फिर खुल रहे स्कूल, स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करना जरूरी
Tamil Nadu Corona Update: तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है, लेकिन तमिलनाडु सरकार ने पाबंदियों में छूट नहीं दी है.
Tamil Nadu Covid 19 Update: तमिलनाडु (Tamil Nadu) ने अन्य राज्यों की तुलना में कोविड-19 प्रोटोकॉल में ढील नहीं दी है और नए मामलों में वृद्धि के मद्देनजर स्कूलों में सभी मौजूदा मानक संचालन प्रक्रियाओं (SoP) का पालन किया जाएगा. तमिलनाडु के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एमए सुब्रमण्यम (MA Subramanian) ने रविवार को यह बात कही. गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद तमिलनाडु (Tamil Nadu) के सभी शैक्षणिक संस्थान सोमवार से दोबारा खुल जाएंगे.
सुब्रमण्यम ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 की रोकथाम से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की, जिसमें मास्क लगाना और सामाजिक दूरी बनाए रखना शामिल है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौतों का सिलसिला जारी है और यह सोचना गलत है कि देश महामारी से उबर गया है.
पाबंदियों में छूट नहीं
रविवार को राज्यभर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान आयोजित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पहल के तहत पड़ोसी अवाडी में एक टीकाकरण शिविर का निरीक्षण करने के बाद सुब्रमण्यम ने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है, लेकिन तमिलनाडु सरकार ने पाबंदियों में छूट नहीं दी है, जबकि अन्य राज्यों ने कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रतिबंधों में कुछ ढील देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: Prophet Muhammad Row: प्रयागराज हिंसा मामले में 64 आरोपियों को भेजा गया जेल, मुख्य आरोपी के घर पर चल सकता है बुलडोजर
प्रोटोकॉल का किया जाएगा पालन
उन्होंने कहा, ‘तमिलनाडु में सोमवार (गर्मी की छुट्टियां खत्म होने पर) से स्कूलों को दोबारा शुरू करने के लिए सभी मौजूदा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.’ तमिलनाडु में पिछले सप्ताह के दौरान मामलों में वृद्धि देखी गई है और शनिवार को 217 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में अब तक संक्रमित हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 34,57,133 पर पहुंच गई है.
वैक्सीन दी जा रही है
सुब्रमण्यम ने कहा कि 12 से 14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स टीका नियमित रूप से दिया जा रहा है और सोमवार से स्कूलों के खुलने के साथ यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा, ‘जिन छात्रों को पहली डोज प्राप्त हुए 29 दिन बीत चुके हैं, उन्हें दूसरी डोज दी जाएगी.’ मंत्री ने राज्य की जनता, खासतौर पर 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों से ‘बूस्टर’ डोज लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि टीकाकरण ही कोविड-19 से बचाव का सबसे कारगर जरिया है.
ये भी पढ़ें- Prayagraj Violence: बुलडोजर की कार्रवाई के खिलाफ HC में याचिका, SSP ने कहा- मास्टरमाइंड जावेद के घर से मिले हथियार