Tamil Nadu Hindi Row: तमिलनाडु में हिंदी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अब चेन्नई फोर्ट रेलवे स्टेशन (Chennai Fort Railway Station) के नेमबोर्ड पर हिंदी अक्षरों पर काला पेंट किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. शुक्रवार (31 मार्च) को अधिकारियों को रेलवे स्टेशन का नेमबोर्ड खराब होने की सूचना मिली थी. बदमाशों ने अंग्रेजी और तमिल नामों को बरकरार रखते हुए चेन्नई फोर्ट स्टेशन के हिंदी अक्षरों को खराब करने के लिए काले रंग का इस्तेमाल किया.
रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दो लोगों की तलाश कर रही है. यात्रियों के अनुसार दोनों आरोपी नशे में थे और कथित रूप से हिंदी अक्षरों पर काला पेंट कर रहे थे. सूत्रों ने कहा कि पुलिस को बदमाशों की पहचान करने में मुश्किल हो रही है क्योंकि स्टेशन के कई सीसीटीवी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं. कुछ घंटों के बाद, चेन्नई फोर्ट रेलवे स्टेशन के हिंदी अक्षरों को नेमबोर्ड पर फिर से लिखा गया.
एफएसएसएआई के निर्देश के बाद विवाद बढ़ा
गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) की ओर से दही के पैकेट पर हिंदी में दही लिखने के निर्देश के बाद विवाद बढ़ गया था. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने इस फैसले का विरोध करते हुए केंद्र सरकार पर हिंदी थोपने का आरोप लगाया था. तमिलनाडु के सरकारी दुग्ध उत्पादन संघ आविन ने कहा था कि वह अपने पैकेट पर हिंदी शब्द दही के बजाय तमिल शब्द तायिर का ही इस्तेमाल करेगा.
बढ़ते विरोध के बाद निर्देश वापस लिया
भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई ने भी एफएसएसएआई की इस अधिसूचना को वापस लिए जाने की मांग की थी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने भी इस अधिसूचना को वापस लेने की मांग करते हुए कहा था कि ये कदम क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने की केंद्र की नीति के अनुरूप नहीं है. विरोध बढ़ने के बाद एफएसएसएआई ने ये निर्देश वापस ले लिया था और दही के पैकेट पर क्षेत्रीय शब्द के इस्तेमाल की अनुमति दी थी.
ये भी पढ़ें-