(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tamil Nadu: आईआईटी मद्रास में एक और छात्र की मौत, चेन्नई पुलिस को आत्महत्या का शक
Tamil Nadu IIT Student Suicide: आईआईटी मद्रास में बीटेक सेकेंड ईयर के छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
IIT Student Death: तमिनलनाडु में इंजीनीयरिंग का एक छात्र हॉस्टल के कमरे में मृत पाया गया है. ये आईआईटी मद्रास में बीटेक सेकेंड ईयर का छात्र था. इसके बारे में पुलिस को शक है कि छात्र ने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है.
एनडीटीवी के मुताबिक, मामले पर पुलिस ने कहा है कि ये छात्र महाराष्ट्र का रहने वाला था और आईआईटी मद्रास से केमिकल इंजीनियरिंग कर रहा था. अगर पुलिस पोस्टमॉर्टम के बाद इस छात्र के आत्महत्या की पुष्टि कर देती है तो ये इस साल का आईआईटी मद्रास में छात्रों के सुसाइड का चौथा मामला होगा.
पिछले महीने पीएचडी के छात्र ने किया था सुसाइड
इससे पहले 1 अप्रैल को खबर आई थी कि 31 मार्च आईआईटी मद्रास से पीएचडी कर रहे 32 साल के सचिन कुमार जैन नाम के एक छात्र का शव फांसी के फंदे से लटका मिला था. सुसाइड करने से पहले इस छात्र ने अपने व्हाट्एप पर एक स्टेटस भी लगाया था जिसमें उसने लिखा था कि आई एम सॉरी, नॉट गुड एनफ. सचिन जैन पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और किराए के फ्लैट में रह रहा था. उसका शव डाइनिंग हॉल में लटका मिला था.
Tamil Nadu | A second-year B. Tech student of IIT-Madras dies allegedly by suicide. Body taken for autopsy, preliminary investigation underway: Chennai Police
— ANI (@ANI) April 21, 2023
इससे पहले 14 मार्च को इसी संस्थान के एक और इजीनियरिंग के छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. इसका नाम पुष्पक था और वो आंध्र प्रदेश का रहने वाला था. वो यहां पर बीटेक थर्ड ईयर की छात्र था. इससे पहले फरवरी के महीने में दो अन्य छात्रों ने सुसाइड करने की कोशिश की थी जिसमें एक की मौत हो गई. इनमें एक छात्र ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी और दूसरे छात्र ने जहर की गोलियां खा लीं थीं. गोलियां खाने वाले दूसरे छात्र को समय पर अस्पताल में भर्ती कराकर बचा लिया गया था.
ये भी पढ़ें: Student Suicide: 'आई एम सॉरी, नॉट गुड एनफ' लिखकर IIT स्टूडेंट ने लगाई फांसी, सुसाइड करने से पहले गया था क्लास