IT Raids At G Square: तमिलनाडु में आयकर विभाग (IncomeTax Department) बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है. रियल एस्टेट (Real Estate) कंपनी जी-स्क्वायर (G-Square) के ठिकानों पर विभाग छापेमारी (Raid) कर रहा है. ये कार्रवाई जी-स्क्वायर के करीब 50 से ज्यादा जगहों पर हो रही है. 


दरअसल, जी-स्क्वायर कंपनी राजनीतिक विवाद में घिरी रही है. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सत्तारूढ़ डीएमके (DMK) के शीर्ष नेताओं पर रियल एस्टेट कंपनी को राज्य में तेजी से बढ़ने में मदद करने का आरोप लगाया था. वहीं, आयकर विभाग की इस छापेमारी की कार्रवाई के विरोध में डीएमके कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस मामले में डीएमके विधायक एमके मोहन के बेटे के घर पर भी छापेमारी हुई जिसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. दरअसल, विधायक का बेटा जी-स्क्वायर के शेयरधारक है. 






इन शहरों में हो रही आयकर विभाग की छापेमारी


आयकर विभाग के अधिकारियों की तरफ से राजधानी चेन्नई, कोयम्बटूर, त्रिची और होसुर में जी स्क्वायर निर्माण समूह से जुड़े करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. 






चुनावी राज्य कर्नाटक में आयकर विभाग की रेड


उधर चुनावी राज्य कर्नाटक में भी आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. यहां विभग कांग्रेस के पूर्व नेता के ठिकानों पर रेड मार रही है. टीम ने गंगाधर गौड़ा के दो आवासीय परिसरों और एक शैक्षणिक संस्थान पर छापा मारा है.


यह भी पढ़ें.


Amritpal Singh Arrest: ISI से रिश्ते, पंजाब में हिंसा का प्लान, जानें अमृतपाल सिंह के खिलाफ NSA क्यों लगाया गया