जयराज-फेनिक्स मामला: पांच आरोपी पुलिसकर्मियों की हिरासत के लिए अदालत पहुंची सीबीआई
तूतीकोरिन में पुलिस कस्टडी में पिता और पुत्र की मौत के मामले में जांच कर रही सीबीआई ने पांच आरोपी पुलिसकर्मियों की हिरासत के लिए अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है.
तूतीकोरिन: तमिलनाडु के तूतीकोरिन में कथित पुलिस उत्पीड़न की वजह से पिता और पुत्र की हुई मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई ने सोमवार को स्थानीय अदालत से निरीक्षक सहित पांच आरोपी पुलिसकर्मियों की हिरासत में देने का अनुरोध किया. प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार ने पुलिस को मंगलवार सुबह आरोपी पुलिसकर्मियों को पेश करने का निर्देश दिया है. न्यायाधीश ने यह निर्देश केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के याचिका दायर करने के बाद दिया, जिसमें पुलिस निरीक्षक श्रीधर, उप निरीक्षक रघु गणेश और बालकृष्णन सहित पांच आरोपी पुलिसकर्मियों को सात दिनों के लिए उसकी हिरासत में देने का अनुरोध किया गया है.
आज होनी है सीबीआई की याचिका पर सुनवाई
सीबीआई की याचिका पर आज सुनवाई होगी जब पुलिस पांच आरोपियों को अदालत के समक्ष पेश करेगी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सीबीआई की टीम पी जयराज और उनके बेटे फेनिक्स की मौत की जांच कर रही है. आरोप है कि पिछले महीने तूतीकोरिन के संतनकुलम पुलिस थाने में हुई पिटाई की वजह से उनकी मौत हुई थी, जिसके खिलाफ पूरे देश में गुस्से का माहौल पैदा हो गया था.
बता दें कि बेनिक्स और जयराज की गिरफ्तारी 19 जून को हुई थी और क्रमश: 22 और 23 जून को उनकी मौत पुलिस थाने में कथित यातना के बाद हुई. सीबीआई जांच से पहले मद्रास हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबी-सीआईडी मामले की जांच कर रही थी और उसने 10 पुलिसकर्मियों को मामले में गिफ्तार किया था. इसके बाद राज्य सरकार ने केंद्रीय एजेंसी को जांच सौंपी दी थी.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान: CM गहलोत के खिलाफ पायलट के बागी तेवर बरकरार, कांग्रेस ने आज फिर बुलाई विधायक दल की बैठक
संबित पात्रा के ट्वीट के बाद रेलवे का आया जवाब, कहा-देहरादून स्टेशन के नाम में नहीं हुआ बदलाव