Tamil Nadu Kerala Puducherry Voting: 1 बजे तक केरल में 47%, तमिलनाडु में 39%, पुद्दुचेरी में 54% वोटिंग
Tamil Nadu Election 2021 Live, Kerala Puducherry Assembly Election Phase 3 Polling Updates: बंगाल और असम के अलावा आज तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में भी वोटिंग हो रही है. इन तीन राज्यों की सभी सीटों पर आज एक ही चरण में वोटिंग है. चुनाव से जुड़ा हर अपडेट यहां पढ़िए...
बीजेपी कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने दावा किया है कि केरल में 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में एक सीट हासिल कर अपना खाता खोलने वाली भारतीय जनता पार्टी इस साल कम से कम दस सीट जीतेगी. प्रदेश में विधानसभा की 140 सीटें हैं. पुत्तूर में बीजेपी नेता ने भरोसा जताया कि पार्टी मंजेश्वर और कासरगोड़ विधानसभा सीटों पर जीतेगी.
ऐसे समय में जब तमिलनाडु के तमाम मतदाता राज्य में एक नई सरकार का चुनाव करने के लिए अपना वोट डाल रहे हैं, दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की करीबी सहयोगी वी.के. श्शिकला अपना नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाने के कारण वोट नहीं दे सकीं.। ये जानकारी उनके वकील राजा सैंथूर पांडियन के हवाले से मिली हैं.
तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने चेन्नई में मतदान किया और उसके बाद वे पुडुचेरी वापस चली गईं. सुंदरराजन ने एक ट्वीट में कहा, "चेन्नई में मतदान करने के मेरे लोकतांत्रिक कर्तव्य को पूरा करने के बाद पुडुचेरी वापस पहुंच गई हूं. इस दौरान पुडुचेरी की स्थिति पर सलाहकारों और प्रमुख सचिव से बातचीत भी की. सुबह ही मतदान अच्छा है, इसे लेकर खुश हूं और उम्मीद कर रही हूं कि शाम तक अधिकतम मतदान होगा."
केरल की सभी सीटों पर 1 बजे तक 47.28 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वहीं तमिलनाडु में 39 फीसदी और पुद्दुचेरी में 53.76 फीसदी मतदान हुआ है.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने केरल के तिरुवनंतपुरम में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, "सुबह 10 बजे तक मतदान बहुत अधिक रहा, 20 फीसदी मतदान हुआ, जो केरल के लिए असामान्य है. एक सामान्य नियम है कि जब मतदान अधिक होगा, तो यूडीएफ मजबूत होगा."
केरल की सभी सीटों पर सुबह 12 बजे तक 31.62 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वहीं तमिलनाडु में 22.92 फीसदी और पुद्दुचेरी में 35.71 फीसदी मतदान हुआ है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने एक मतदान केंद्र पर मतदान के बाद कहा कि तमिलनाडु में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है. एक या दो स्थानों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से जुड़ी दिक्कतें सामने आईं, लेकिन उन्हें जल्द ही दूर कर दिया गया. उन्होंने कहा कि 'स्वतंत्र एवं निष्पक्ष' चुनाव हो रहा है और अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है. पर्यवेक्षक मतदान प्रक्रिया पर नजर रखे हुए हैं और किसी भी समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा.
केरल की सभी सीटों पर सुबह 10 बजे तक 15.33 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वहीं तमिलनाडु में 7.36 फीसदी और पुद्दुचेरी में 15.63 फीसदी मतदान हुआ है.
केरल की सभी सीटों पर सुबह 9 बजे तक 3.21 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वहीं तमिलनाडु में 0.24 फीसदील और पुद्दुचेरी में 0.38 फीसदी मतदान हुआ है.
पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वी नारायणसामी ने पुडुचेरी में मतदान किया. इसके बाद नारायणसामी ने कहा, 'ये चुनाव सांप्रदायिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों के बीच है. पुडुचेरी के लोग केंद्र सरकार और बीजेपी द्वारा शक्तियों के दुरुपयोग से परिचित हैं, इस चुनाव में भी बीजेपी जीतने के लिए मनी पावर का इस्तेमाल कर रही है. मुझे विश्वास है कि डीएमके और कांग्रेस गठबंधन की जीत होगी.'
केरल में 40,771 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच और कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मतदान हो रहा है. करीब 2.74 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग के अनुसार कुल मतदाताओं में 1,32,83,724 पुरूष और 1,41,62,025 महिलाएं हैं और 290 ट्रांसजेंडर हैं.
केरल में कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने अपना वोट डालने के बाद कहा, 'यूडीएफ की ऐतिहासिक जीत होगी, हमें खुशी है कि लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं. केरल के लोग एलडीएफ की भ्रष्ट सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं.'
मेट्रो मैन ई श्रीधरन ने वोट डालने के बाद कहा है कि इस बार केरल में बीजेपी का प्रदर्शन प्रभावशाली होगा, इसमें कोई संदेह नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं केरल की पलक्कड़ सीट से बड़े अंतर से जीतूंगा. बीजेपी में मेरी एंट्री से पार्टी की एक अलग छवि बनी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में आज हो रहे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं और खासकर युवा मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है.
बैकग्राउंड
तमिलनाडु/केरल/पुडुचेरी: Tamil Nadu Election 2021 Live, Kerala Puducherry Assembly Polling Updates: तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में सभी सीटों पर एक ही चरण में आज वोटिंग हो रही है. तमिलनाडु की 234, केरल की 140 और पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों के लिए आज वोट डाले जाएंगे. तमिलनाडु में 234 सीटों के लिए कुल 4218 उम्मीदवारों, केरल की 140 सीटों के लिए 957 उम्मीदवारों का फैसला आज जनता करेगी.
तमिलनाडु चुनाव में कुल 4218 उम्मीदवार मैदान में है. जिसमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार करूर विधानसभा सीट से है, इस सीट पर कुल 84 उम्मीदवार मैदान में है. वहीं वालापारई सीट में सबसे कम उम्मीदवार है, यहां केवल 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. वहीं अगर हाई प्रोफाइल सीट की बात करें तो यहां मुख्यमंत्री एडप्पाडी के पलनिसामी एडप्पाडी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर कुल 28 उम्मीदवार मैदान में है. वहीं डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन चेन्नई की कोलथुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां कुल 36 उम्मीदवार मैदान में है. वहीं चेन्नई की कुल 16 सीटों पर 393 प्रत्याशी मैदान में है. आरके नगर और सैदापेट में 31 और 30 प्रत्याशी उतरे हैं.
केरल की सभी 140 सीटों पर कुल 957 उम्मीदवारों का फैसला आज जनता करेगी. जिसमें 123 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल है. केरल में त्रिकोणीय मुकाबला है जिसमें एलडीएफ, यूडीएफ और बीजेपी मुख्य टक्कर में है.
पुडुचेरी की 30 सीटों पर 324 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला आज ईवीएम में कैद होगा. जिसमें 35 महिला प्रत्याशी हैं. एलजी vs चीफ मिनिस्टर की लड़ाई को लेकर चर्चे में रहा पुडुचेरी ने चुनाव इस बार बड़े दिलचस्प है. यहां कांग्रेस नीत नारायणसामी की सरकार गिर गई थी. अब चुनाव में कांग्रेस (14 सीट) - डीएमके (13) गठबंधन और बीजेपी (9 सीट) - एआईएडीएमके (4) - एनआर कांग्रेस (16) गठबंधन आमने सामने है.
ये भी पढ़ें-
बंगाल और असम में तीसरे चरण की वोटिंग शुरू, कुल 71 सीटों पर मतदान
Coronavirus: संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देख दिल्ली सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, लगाया जा सकता है नाइट कर्फ्यू
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -