नई दिल्ली: तमिलनाडु के स्थानीय निकाय चुनाव रिजल्ट (Tamil Nadu Local Body Election Result) कुछ ही देर में साफ हो जाएंगे. तमिलनाडु में 313 पंचायतों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे कई मतगणना केंद्रों पर शुरू हुई. तमिलनाडु में स्थानीय निकाय चुनाव 27 दिसंबर और 30 दिसंबर को दो चरणों में हुए थे. तमिलनाडु में 27 जिलों में मतदान हुए थे. तमिलनाडु में निकाय चुनाव की मतगणना के लिए 315 सेंटर्स बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं,


यहां ईवीएम के बदले चार अलग अलग रंगों के बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया गया था. तमिलनाडु के राज्य चुनाव कमीशन के अनुसार, पहले चरण की में 76.19 फीसदी वोटिंग हुई, वहीं दूसरे फेज में 77.73 फीसदी वोटिंग हुई. करीब 2.31 लाख प्रत्याशियों ने 91975 पदों के लिए चुनाव लड़ा था. ग्राम पंचायत अध्यक्ष, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य, पंचायत यूनियन वार्ड सदस्य और जिला पंचायत यूनियन वार्ड मेंबर के लिए चुनाव हुए हैं. निकाय चुनावों में टक्कर राज्य की सत्ता पर काबिज AIADMK और विपक्षी दल DMK के बीच है.







तमिलनाडु के स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात के बाद  DMK अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा, ''सीएम के पलानीस्वामी के सलेम निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना के समापन के बाद भी रिजल्ट घोषित नहीं किए गए हैं. डीएमके जीत गई है लेकिन रिजल्ट घोषित नहीं किए जा रहे हैं.''





ये भी पढ़ें:


शिखर सम्मेलन: CAA को लेकर यूपी में हुई हिंसा पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- जिसने भी तोड़फोड़ की, सबसे वसूली की जाएगी


केरल के राज्यपाल बोले- विधानसभा में पास हुए प्रस्ताव की कोई संवैधानिक वैधता नहीं है