Tamil Nadu Accident: मदुरै में 24 यात्रियों से भरी मिनीवैन हादसे की शिकार, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु के मदुरै में कुंभकोणम जा रही एक मिनी वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पुलिस के मुताबिक हादसा रविवार रात करीब 2 बजे हुआ.
![Tamil Nadu Accident: मदुरै में 24 यात्रियों से भरी मिनीवैन हादसे की शिकार, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती Tamil Nadu Madurai Minivan carrying 24 passengers met with accident Tamil Nadu Accident: मदुरै में 24 यात्रियों से भरी मिनीवैन हादसे की शिकार, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/26/35acd5511a34183276b3892c97d390ff1672025030129398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tamil Nadu Accident: सर्दी में कोहरे के कारण सड़क हादसों की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. धुंध में सामने की गाड़ी नहीं दिखना और नींद पूरी नहीं होने पर ड्राइवर को झपकी आना भी एक वजह है. साथ ही ठंड के मौसम में वाहनों की तेज रफ्तार सड़क दुर्घटनाओं की सबसे बड़ी वजह साबित हो रही है. ऐसे ही तमिलनाडु से हैरतअंगेज मामला सामने आया है.
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरै से 24 लोगों को ले जा रही एक मिनी वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मिनी पैसेंजर रविवार रात यात्रियों को लेकर कुंभकोणम (Kumbakonam) जा रही थी. पुलिस के मुताबिक, हादसा रात करीब 2 बजे हुआ, जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए मदुरै (Madurai) के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया, हालांकि हादसे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है.
Tamil Nadu | A mini passenger van carrying 24 people from Madurai to Kumbakonam met with an accident. Injured people have been admitted to the Madurai Government Hospital for treatment. More details awaited: Madurai city police pic.twitter.com/gNcg1vdpZW
— ANI (@ANI) December 25, 2022
पहले भी घने कोहरा की वजह से हुए हैं हादसे
इससे पहले भी तमिलनाडु से सड़क हादसों की खबरें आई हैं. 23 दिसंबर को तमिलनाडु के थेनी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया था. सबरीमाला मंदिर से दर्शन कर लौट रहे आठ श्रद्धालुओं की एक कार हादसे में मौत गई. कार 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी थी. सभी यात्री थेनी-एंडिपेट्टी के रहने वाले थे, पुलिस ने संदेह जताया है कि घना कोहरा होने की वजह हादसा हुआ.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में भारत में सड़क दुर्घटनाओं के कारण 1,55,622 मौतें दर्ज की गई और 59.7 प्रतिशत मौतें ओवर-स्पीडिंग के कारण हुईं. 2021 में दो पहिया वाहनों के सबसे ज्यादा सड़क हादसे हुए और कुल 69,240 मौतें दर्ज की गयी. 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहिया वाहन यानी मोटरसाइकिल, स्कूटर आदि से सबसे ज्यादा हादसे तमिलनाडु में हुए, जहां पर 8,259 लोगों ने जान गंवाई.
Bharat Jodo Yatra: 'राहुल गांधी के भाषणों से मच जाती है खलबली', ऐसा क्यों बोले तमिलनाडु के CM
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)