मुंबई: तमिलनाडु में सियासी संकट के बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव आज मुंबई में ही रुके रहे. राव के पास तमिलनाडु का भी अतिरिक्त प्रभार है. राव की तरफ से ऐसा कोई संकेत भी नहीं आया कि वो कब चेन्नई जाएंगे.
राजभवन के अधिकारियों ने बताया, ‘राज्यपाल आज शाम को मुंबई में पहले से तय एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उनके कल चेन्नई या दिल्ली यात्रा के बारे में अभी कोई योजना नहीं है.’ राजभवन के सूत्रों ने कल कहा था कि राव एक या दो दिन में चेन्नई के लिए रवाना हो सकते हैं.
पनीरसेल्वम ने कल तमिलनाडु की सियासत में यह कहकर नया सियासी ड्रामा खड़ा कर दिया था कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया है. पनीरसेल्वम ने कहा कि उनसे ऐसा इसलिए कराया गया है, ताकि अन्नाद्रमुक की महासचिव शशिकला का सीएम बनने का रास्ता साफ हो सके.
तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के करीबी रहे पनीरसेल्वम ने कल पहली बार जयललिता के निधन के बाद पार्टी में चल रही गतिविधियों पर अपनी चुप्पी तोड़ी. पनीरसेल्वम ने कहा, वरिष्ठ मंत्रियों और नेताओं ने उनका ‘अपमान’ किया और उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके प्रभाव को ‘कमजोर’ करने की कोशिश की.