(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तमिलनाडु: कुड्डालोर जिले में बड़ा हादसा, पांच वाहनों की टक्कर में 5 की मौत
Tamil Nadu: तमिलनाडु में हुए हादसे की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मृतकों के शव को निकाला.
Tamil Nadu: तमिलनाडु में मंगलवार (3 जनवरी) भीषण हादसा हो गया है. कुड्डालोर जिले (Cuddalore District) के वेयपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर तड़के 5 वाहनों की आपस में टक्कर होने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हादसे में 2 निजी बस, 2 कार और एक लॉरी आपस में टकराई. इस भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 2 महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं.
Tamil Nadu | Five people were killed after 5 vehicles collided with each other near Veppur of Cuddalore district. Bodies were recovered from the car and sent to a Government hospital. Further details awaited: Cuddalore Police
— ANI (@ANI) January 3, 2023
मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मृतकों के शव को निकाला. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए वेपुर सरकारी अस्पताल भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है लेकिन इनमें से एक गाड़ी की आरसी बुक के अनुसार वाहन चेन्नई के नंगनल्लूर का था. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और पहचान करने में टीम जुटी है.
पुलिस इस संदर्भ पर भी जांच कर रही है कि ये हादसा किस कारण हुआ. धुंध के चलते गाड़िया आपस में टकराई या फिर इसके पीछे और कोई वजह थी? पुलिस ने घटनास्थल से वाहनों को भी कब्जे में ले लिया है और जांच में जुट गई है. वहीं, हादसे के बाद से राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है.
यह भी पढ़ें.