तमिलनाडु के हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती मंत्री डॉक्टर पीके शेखर बाबू की नवविवाहित बेटी जयकल्यानी ने तमिलनाडु के ही एक व्यवसायी के साथ परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ शादी करने के बाद बेंगलुरु में पुलिस से जान की सुरक्षा बता कर सुरक्षा की मांग की है.
बेंगलुरु पुलिस आयुक्त से मिलकर लगाई सुरक्षा की गुहार
डॉक्टर और हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ बंदोबस्ती मंत्री पी के शेखर बाबू की बेटी जयकल्यानी ने बेंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत के सामने सुरक्षा की गुहार लगाई है. जनकल्याणी ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने सतीश कुमार से शादी की है और दोनों में छह सालों से प्रेम संबंध था.
हिंदु रीति रिवाजों के साथ की शादी
उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके पति को जान का खतरा था इसलिए उन्होंने पुलिस सुरक्षा की मांग की है. शादी करने में दंपत्ति की मदद करने वालों के अनुसार, प्रेमी युगल ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार कर्नाटक के जिला मुख्यालय शहर रायचूर के हलस्वामी मठ में शादी कर ली.
पिता ने रिश्ते को नहीं किया स्वीकार
जयकल्यानी का कहना है कि उन दोनों ने अपनी पसंद से शादी की है. उन्होंने कहा कि मेरे माता पिता ने हमारे रिश्ते को नहीं स्वीकार किया है. जयकल्यानी ने आरोप लगाया कि तमिलनाडु पुलिस ने उनको दो महीने तक हिरासत में रखा था.