(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tamil Nadu: एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने मंत्री पद की ली शपथ, राज्यपाल से पिता ने की थी सिफारिश
Tamil Nadu: ट्रेडमार्क सफेद रंग की कमीज पहने हुए उदयनिधि ने अपने पिता व पार्टी प्रमुख एम के स्टालिन की शैली में ही तमिल में शपथ ली.
अपनी ट्रेडमार्क सफेद रंग की कमीज पहने हुए उदयनिधि ने अपने पिता व पार्टी प्रमुख एम के स्टालिन की शैली में ही तमिल में शपथ ली. उनकी कमीज पर द्रमुक की युवा इकाई का ‘लोगो’ छपा हुआ था. शपथ ग्रहण समारोह 10 मिनट में ही खत्म हो गया. राज्य के मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने 45 साल के विधायक को बधाई दी.
तमिलनाडु: DMK की युवा शाखा के सचिव और मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में राजभवन में राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। pic.twitter.com/A6DdnBfgmi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 14, 2022
आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया था कि...
सोमवार (12 दिसंबर) को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में राजभवन ने कहा गया कि, “तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि को चेपक-थिरुवल्लिकेनी विधानसभा क्षेत्र के उदयनिधि स्टालिन को मंत्री परिषद में शामिल करने की सिफारिश की है. राज्यपाल ने सिफारिश को मंजूरी दे दी थी.”
यह भी पढे़ं.