Tamil Nadu: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (M. K. Stalin) के बड़े बेटे उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) को आज राज्यपाल आर एन रवि ने मंत्री के रूप में शपथ दिलायी. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों की मौजूदगी में उदयनिधि को राज भवन में हुए एक सादे समारोह में पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गई.



अपनी ट्रेडमार्क सफेद रंग की कमीज पहने हुए उदयनिधि ने अपने पिता व पार्टी प्रमुख एम के स्टालिन की शैली में ही तमिल में शपथ ली. उनकी कमीज पर द्रमुक की युवा इकाई का ‘लोगो’ छपा हुआ था. शपथ ग्रहण समारोह 10 मिनट में ही खत्म हो गया. राज्य के मंत्रियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने 45 साल के विधायक को बधाई दी.






आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया था कि...


सोमवार (12 दिसंबर) को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में राजभवन ने कहा गया कि, “तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि को चेपक-थिरुवल्लिकेनी विधानसभा क्षेत्र के उदयनिधि स्टालिन को मंत्री परिषद में शामिल करने की सिफारिश की है. राज्यपाल ने सिफारिश को मंजूरी दे दी थी.”


यह भी पढे़ं.


Sushil Kumar Modi Comment: तेजस्वी संभालते हैं कमान तो BJP को ही होगा फायदा! सुशील मोदी ने बताया कैसे