Tamil Nadu: तमिलनाडु में नशे में धुत एक शख्स पत्नी से लड़ने के बाद ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया और हाईटेंशन तार को छू लिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना तिरुवल्लुर जिले की है जहां शराब पीकर 33 साल का धर्मदुराई पत्नी के मायके चले जाने से दुखी होकर ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया और तारों को चबाया.


पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, धर्मदुराई का पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था जिसके बाद वो अपने पैतृक गांव रेड्डीपलायम चली गई थी. धर्मदुरई ने अपनी पत्नी को वापस लान की कई बार कोशिश की. उसका मानना है कि पत्नी के भाई उसे भड़का रहे हैं जिसको लेकर उसने कई बार अरमबक्कम पुलिस थाने गया. धर्मदुराई ने पुलिस को कहा था कि वो उसकी पत्नी को वापस ले आए. 


धर्मदुराई ने किसी की नहीं सुनी और...


बुधवार (5 अप्रैल) को वो एक बार फिर थाने पहुंचा था लेकिन नशे में धुत होने के कारण पुलिसकर्मियों ने उसे इंतजार करने को कहा. धर्मदुराई को ये पसंद नहीं आया और वो सामने लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ गया. घटना की सामने आयी वीडियो में धर्मदुराई ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा दिखाई दिया. वहीं, तीन से चार पुलिसकर्मी नीचे खड़े होकर उसे नीचे उतरने को कहते हैं. लेकिन धर्मदुराई ने किसी की नहीं सुनी और उसने हाई वोल्टेज करंट के तारों चबाया. 


गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती


धर्मदुराई के तार को छूटे ही चिंगारी निकली जिस कारण उसे करंट लगा. इसी बीच वो दोबार तारों के संपर्क में आकर नीचे जमीन पर गिर जाता है. वहीं, नीचे खड़े पुलिसकर्मी आनन-फानन में धर्मदुराई को निजी अस्पताल ले गया जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. 


यह भी पढ़ें.


Rijiju Controversy: रिटायर्ड जज पर बयान देकर फंसे किरेन रिजिजू, कांग्रेस ने कानून मंत्री को बताया 'डाकू', TMC बोलीं- सबूत दीजिए