Tamil Nadu: 'मामनन मेरी आखिरी फिल्म होगी', तमिलनाडु के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद बोले उदयनिधि स्टालिन
Udhayanidhi Stalin: उदयनिधि स्टालिन को 2019 में डीएमके की युवा विंग का सचिव नियुक्त किया गया था. उदयनिधि कई तमिल फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
Udhayanidhi Stalin News: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) के बड़े बेटे उदयनिधि कैबिनेट मंत्री बन गए हैं. बुधवार (14 दिसंबर) को तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने उदयनिधि स्टालिन को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई. डीएमके (DMK) के 'राइजिंग सन' कहे जाने वाले उदयनिधि को राज्य का नया खेल मंत्री बनाया गया है. उदयनिधि स्टालिन चेपॉक-थिरुवल्लिकेनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
उदयनिधि ने कई तमिल फिल्मों में भी मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. वह पिछले साल तमिलनाडु चुनाव में स्टार प्रचारकों में से एक के रूप में उभरे. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला करके सुर्खियां बटोरीं थीं.
अब फिल्मों में काम नहीं करेंगे
मंत्री बनने के बाद उदयनिधि ने कहा कि वह अब फिल्मों में अभिनय नहीं करेंगे. मारी सेल्वराज निर्देशित 'मामनन' उनकी आखिरी फिल्म होगी. उन्होंने एनडीटीवी से कहा, "मैंने अभिनेता-निर्माता कमल हासन के एक प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया है."
परिवारवाद के आरोप पर क्या बोले उदयनिधि?
परिवारवाद की राजनीति के आरोप पर उदयनिधि ने कहा कि लोगों ने मुझे चुना है. मेरा काम आलोचकों को मेरा जवाब होगा. उन्होंने कहा कि उनकी योजना हर निर्वाचन क्षेत्र में एक खेल स्टेडियम बनाने की है. 45 वर्षीय उदयनिधि डीएमके की युवा शाखा के सचिव भी हैं. उदयनिधि को 2019 में युवा विंग का सचिव नियुक्त किया गया था. ये पद उनके पिता ने लगभग तीन दशकों तक संभाला था.
स्टालिन 2018 में अपने पिता एम करुणानिधि के निधन के बाद डीएमके के अध्यक्ष बने थे. 2021 में डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद वह मुख्यमंत्री बने. उदयनिधि (Udhayanidhi Stalin) को मंत्री बनाने की तैयारी कई महीनों से थी, लेकिन उनकी फिल्में पूरी होने का इंतजार किया जा रहा था. डीएमके (DMK) की युवा शाखा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उदयनिधि की तारीफ की है.
ये भी पढ़ें-