Tamil Nadu Incident: तम‍िलनाडु के ड‍िंडीगुल ज‍िले में रव‍िवार (29 जनवरी) को एक द‍िल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां एक पत‍ि ने अपनी गर्भवती पत्‍नी को चलती बस से कथ‍ित तौर पर बाहर धकेल द‍िया. बस से ग‍िरने के बाद महिला की मौत हो गई. आरोपी पत‍ि को पुल‍िस ने ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. मृतक मह‍िला की पहचान वलारमथी (19) के रूप में की गई. 


इंडि‍या टुडे की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, 19 साल की वलारमथी की शादी 24 साल के वेम्बारपट्टी के पांडियन से 8 माह पहले हुई थी. घटना उस वक्‍त हुई, जब दोनों सरकारी बस में डिंडीगुल से पोन्नामरावती का सफर कर रहे थे.  


मीड‍िया र‍िपोर्ट्स से पता चला है क‍ि बस से पत्‍नी को धक्‍का देने का आरोपी पांडि‍यन कथित तौर पर शराब के नशे में था. दोनों के बीच क‍िसी बात को लेकर सफर के दौरान बहस हो गई थी. यह इतनी बढ़ गई क‍ि पांड‍ियन ने कनवाईपट्टी के पास गुस्‍से में वलारमथी को चलती बस से बाहर धकेल द‍िया था. वह 5 महीने की गर्भवती थी, ज‍िसकी ग‍िरने से मौत हो गई. 


पुल‍िस ने बरामद क‍िया मृतक मह‍िला का शव   


इस घटना की सूचना म‍िलते ही पुल‍िस मौके पर पहुंची और मृतक मह‍िला वलारमथी का शव बरामद किया. मह‍िला के शव को पोस्‍टमॉर्टम के ल‍िए डिंडीगुल सरकारी अस्पताल में भेज द‍िया गया है. पु‍ल‍िस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.  


प‍िछले साल भी सामने आयी थी ऐसी एक घटना 


तम‍िलनाडु के ड‍िंडीगुल में प‍िछले साल सि‍तंबर का भी एक मामला सामने आया था ज‍िसमें एक पत्‍नी ने सोते हुए पत‍ि पर खौलता हुआ तेल डाल द‍िया था. इससे पत‍ि बुरी तरह से झुलस गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की उम्र 63 साल थी. दंपति के दो बेटे हैं. मृतक चेल्‍लामुथु शराब पीने के आदी थे. 


यह भी पढ़ें: Parliament Budget Session: 'विपक्षी सांसदों का निलंबन होगा वापस', केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का बजट सत्र से पहले ऐलान