नई दिल्ली: एआईएडीएमके महासचिव वी के शशिकला नटराजन के आज सीएम पद की शपथ लेने को लेकर सस्पेंस बरकार है, क्योंकि ये साफ नहीं है कि सूबे के राज्यपाल कब चेन्नई लौटेंगे. खबरें हैं कि कम से कम आज या कल तक गवर्नर चेन्नई नहीं लौटेंगे. ऐसे में मुमकिन है कि शशिकला का शपथग्रहण समारोह एक-दो दिन के लिए टल जाए. शशिकला के आज मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने की चर्चा तो है, लेकिन इस बारे में अब तक पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.


तमिलनाडु के राज्यपाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम और उनकी मंत्री परिषद के सदस्यों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. इस घटनाक्रम के बाद शशिकला का सीएम बनने का रास्ता साफ हो गया. शशिकला नटराजन को रविवार को एआईएडीएमके विधायकों ने विधायक दल की बैठक में नेता चुना था.


शशिकला नौ महीने में तमिलनाडु की तीसरी सीएम होंगी. 1972 में एमजीआर ने डीएमके से अलग हो एआईएडीएमके बनाई थी. दो ही नेता रहे. एमजीआर और जयललिता. 45 साल बाद पार्टी में अब शशिकला तीसरा बड़ा चेहरा होंगी. शशिकला को पार्टी के अंदर और बाहर चुनौतियों का सामना है.


शशिकला के शपथ ग्रहण पर रोक की मांग


इस बीच सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर मंगलवार को शशिकला के शपथ ग्रहण को रोकने की मांग की गई है. हालांकि मद्रास विश्वविद्यालय के हॉल को अदालत के निर्देश के इंतजार के बीच शपथग्रहण समारोप के लिए तैयार किया जा रहा है.


इसी हॉल में दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता का भी शपथग्रहण समारोह हुआ था. शशिकला के आज शपथ लेने की चर्चाओं के बीच पार्टी अबतक इस बारे में चुप है. एआईएडीएमके के एक वरिष्ठ सूत्र ने हालांकि संकेत दिए कि शपथ ग्रहण के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.