नई दिल्लीः भारत में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो, वहीं टेस्टिंग भी लगातार बढ़ रही है. देश में 30 जनवरी को पहला केस सामने आया था, तब सिर्फ एक लैब थी, लेकिन अब 985 लैब हैं, जहां टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है. भारत में अब तक  69,50,493 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. वहीं, सबसे ज्यादा टेस्टिंग की बात करें तो यह तमिलनाडु में हुई है.


21 जून रविवार तक के टेस्टिंग के आंकड़ों के मुताबिक तमिलनाडु टेस्टिंग में सबसे ऊपर है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली 8 वें नंबर पर.


इन राज्यों में हुए हैं सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट


तमिलनाडु : 7,71,263


महाराष्ट्र : 7,70,711


राजस्थान : 6,10,393


आंध्र प्रदेश : 5,29,206


कर्नाटक : 5,05,786


उत्तर प्रदेश : 4,49,108


पश्चिम बंगाल : 3,72,370


दिल्ली : 3,20,932


गुजरात : 3,18,697


देश में अब कुल 985 लैब हैं, जहां टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है, इनमें 723 सरकारी और 262 प्राइवेट लैब हैं. इन लैब में आरटी पीसीआर, TrueNat और CBNAAT टेस्ट होते हैं.


- इसमें 549 लैब में आरटी पीसीआर टेस्ट होते हैं, जिसमें 354 सरकारी और 195 प्राइवेट लैब्स हैं.


- 359 लैब में  TrueNat टेस्ट होता है, इनमें 341 सरकारी और 18 निजी लैब शामिल हैं.


- इसके अलावा CBNAAT 77 लैब में ये टेस्ट होते हैं. इनमें 28 सरकारी और 49 निजी लैब्स हैं.


भारत में अब तक 69,50,493 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,43,267 सैंपल टेस्ट किए गए. हर दिन टेस्टिंग लैब की संख्या बढ़ रही है और साथ ही टेस्टिंग भी.


ये भी पढ़ें:


भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची सवा चार लाख के पार, अब तक 13,699 लोगों की मौत